जून 2020 में नई Hyundai Creta ने Kia Seltos को बिक्री में छोड़ा पीछे

2020 Hyundai Creta

जून 2020 में ग्राहकों ने नई हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Crta) की 7,207 यूनिट खरीदी, जो किआ सेल्टोस (Kia Seltos) से मामूली अंतर से आगे है

चालू वित्तिय वर्ष के पहले दो महीने ऑटो सेक्टर के लिए ठीक नहीं रहे और बहुत कम बिक्री हुई, लेकिन जून में यह परिस्थिती बदली हुई दिखी और कारों की बिक्री में उछाल आया है। पिछले महीने सभी कंपनियों ने कुल मिलाकर 1,17133 यूनिट कारों की बिक्री की, जो कि पिछले साल के 2,26,163 यूनिट की तुलना में 48 प्रतिशत कम रही। जून में मारूति ऑल्टो 800 करीब 7,298 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर रही।

दूसरी ओर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारूति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) से मात्र कुछ यूनिट ही कम 7,207 यूनिट के साथ दूसरे नम्बर पर रही, जबकि किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भी मामूली अंतर 7,114 यूनिट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही। ब्रांड की एक और एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) 4,129 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में नौंवे नम्बर पर रही।

हालांकि पिछले साल इसी महीने में पहले जेनरेशन की क्रेटा की 8,334 यूनिट बिकी थी, जो कि 14 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि सेल्टोस पिछले साल मार्केट में नहीं थी। कंपनी ने इसे अगस्त 2019 में लॉन्च किया था, जिसके कारण तुलना करने के लिए इसका आकड़ा उपलब्ध नहीं है।

Kia Seltos_

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि सेल्टोस क्रेटा से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है और अपने सहय़ोगी ब्रांड हुंडई के साथ आने वाले दिनों इस सेगमेंट में नेतृत्व करने के लिए तैयार हो चुकी हैं। यहां यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस मैकेनिकल ट्विन हैं जो कई पार्ट एक दूसरे से शेयर करते हैं।

दोनों मॉडलों को एक ही प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है। इसलिए ये दोनों समान ड्राइविंग और हैंडलिंग विशेषताओं की पेशकश करते हैं। इन दोनों कारों में समानता यहीं समाप्त नहीं होती हैं क्योंकि दोनों SUV समान इंजन भी एक दूसरे से शेयर करती हैं।

हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल के तीन ऑप्शन में पेश किया जाता है। 1.5-लीटर इंजन हबर इंजन 115 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन-बर्नर 140 PS की मैक्सिमम पावर देता है। टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन दोनों एसयूवी पर 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।