भारत में नई फोर्स गुरखा एसयूवी की डिलीवरी दीवाली से पहले हुई शुरू

Force Gurkha-7

फोर्स गुरखा की डिलीवरी को दीवाली से पहले देश के कई हिस्सों में शुरू कर दिया गया है और संभावित खरीददारों के लिए डीलरशिप पर इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू है

फोर्स मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी 2021 फोर्स गुरखा को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने पहले ही इस ऑफ रोडर एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसकी टोकन राशि 25,000 रूपए रखी गई है।

अब कंपनी ने गुरखा की डिलीवरी को शुरू करने की घोषणा की है और देश भर में कई स्थानों पर इसकी डिलीवरी शुरू हुई है। कंपनी का कहना है कि नई गुरखा चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और टेस्ट ड्राइव के लिए भी इसे पेश किया जा रहा है। भारत में इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और डीलरों ने पहले से ही इसके लिए बुकिंग प्राप्त करना शुरू कर दिया है।

इस अवसर पर कंपनी के प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग आशुतोष खोसला ने कहा कि देश भर में नई गुरखा को मिल रही प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं। पहले से डीलरशिप पर पहुंची यूनिट को खरीददारों ने पॉजिटिव फीडबैक दिया है और इसे बुक कर ली है। उन्होंने देश में इसकी डिलीवरी शुरू करने की बात कहते हुए अपने पद चिन्ह के विस्तार करने की योजना की भी बात की है।Force Gurkha 5इस ऑफ-रोडर एसयूवी को पावर देने के लिए 2.6-लीटर डीजल इंजन मिला है, जो कि 89 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन केबल शिफ्ट के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और बूस्टर के साथ हाइड्रोलिक रूप से सक्रिय क्लच आसानी से गियर परिवर्तन सुनिश्चित करता है। इसका लो-रेंज ट्रांसफर केस के जरिए सभी चारों व्हील को पावर देता है। कार को फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिला है।

बता दें कि नई गुरखा के नए मॉडल को पहली बार फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और इसके एक्सटेरियर व इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। हालांकि कंपनी ने इसके रफ एक्सटेरियर को इसके आकर्षण को बरकरार रखा है। इसमें मोटे ब्लैक क्लैडिंग से ढके फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ चंकी फ्रंट और रियर बंपर, क्लैमशेल बोनट है, जबकि प्रोफाइल में बॉक्सी सिल्हूट देखा जा सकता है।Force Gurkha 4खरीददारो के लिए यह एसयूवी रेड, ऑरेंज, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट के साथ 5 कलर विकल्प में उपलब्ध है और केबिन में स्मार्ट मिडनाइट ब्लैक इंटीरियर के साथ यूटीलिटी नेचर है। अब इसमें क्लास लेग रूम, हेड रूम और एल्बो रूम और 500 लीटर से भी ज्यादा का बूट स्पेस है। इसमें एंड्रॉइड और ऐप्पल प्ले के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट और चारों यात्रियों के लिए चार्जिंग पोर्ट भी फीचर का हिस्सा है।

यात्रियों की सुरक्षा के नई गुरखा को टिल्ट व टेलिस्कोपिक एडजेस्टेबल के साथ स्टीयरिंग कॉलम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, वाइपर के साथ सिंगल पीस रियर डोर, वेरिएबल इंटरमिटेंट स्पीड फ्रंट वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कॉर्नरिंग लैंप सेफ्टी आदि दिया गया है और वर्तमान में भारत में इसका मुकाबला महिन्द्रा थार से है।