
Maruti Suzuki और Toyota इस साल नई Hybrid SUVs के लॉन्च के साथ-साथ अपनी पहली Electric Car पेश करने की तैयारी कर रहे हैं
मारुति सुजुकी और टोयोटा विशेष रूप से किफायती सेगमेंट में हाइब्रिड और सीएनजी-संचालित कारों की बदौलत बेहतर सेल्स रिकॉर्ड हासिल कर रहे हैं। इस सफलता का लाभ उठाते हुए दोनों ब्रांड कई नई पेशकशों के साथ अपने लाइनअप का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। आने वाले महीनों में कंपनियां 6 नई Hybrid और Electric SUVs लॉन्च करेंगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1&2. 7-Seater Grand Vitara & Urban Cruiser Hyryder
उम्मीद है कि टोयोटा इस साल के अंत में Urban Cruiser Hyryder का 7-सीटर वर्जन लॉन्च करेगी। इस बीच, ग्रैंड विटारा पर आधारित इसके मारुति सुजुकी समकक्ष को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन ई विटारा पर आधारित है।

दोनों एसयूवी के टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्काजार जैसे मॉडलों के साथ मुकाबला करते हुए बढ़ते थ्री-रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने की संभावना है। इंजन विकल्पों में पहले से उपलब्ध 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन शामिल होंगे।
3&4. Maruti Suzuki e Vitara & Toyota Urban Cruiser BEV
मारुति सुजुकी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ई-विटारा का डेब्यू किया था। यह मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी हार्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में कंपनी के नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क से बेचा जाएगा। लॉन्च होने के बाद ई-विटारा अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।
टोयोटा ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अर्बन क्रूजर ईवी कांसेप्ट को पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन ई-विटारा के साथ सुजुकी की गुजरात फैसिलिटी में किया जाएगा। 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ 4,285 मिमी लंबाई वाली अर्बन क्रूजर ईवी मारुति सुजुकी e Vitara से थोड़ी बड़ी है, जो अधिक विशाल केबिन और बेहतर रोड प्रजेंस प्रदान करेगी।
5. Toyota Fortuner MHEV

टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड को पहले ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जा चुका है, जिसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। इस सेटअप को लोकप्रिय 2.8 लीटर, 4-सिलेंडर जीडी डीजल इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो पहले से ही भारतीय भारत बाजार में उपलब्ध है। हालांकि, टोयोटा ने भारत में इसके लॉन्च के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है।
6. Maruti Suzuki Fronx Hybrid

हाल ही में हाइब्रिड बैज के साथ टेस्टिंग के दौरान देखी गई फ्रोंक्स हाइब्रिड को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसको मारुति सुजुकी द्वारा विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिए जाने का अनुमान है। उम्मीद है कि नई फ्रोंक्स कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ 30+ KMPL तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।