अप्रैल 2022 में लॉन्च होने वाली नई कारें – एर्टिगा फेसलिफ्ट से अपडेटेड नेक्सन ईवी तक

Suzuki xl7

यहाँ हमने अप्रैल 2022 में भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने वाले सभी आगामी वाहनों को सूचीबद्ध किया है

भारत में अपना कारोबार कर रही कई कार निर्माता कंपनियों ने नए वित्त वर्ष की शुरूआत के साथ अपने कुछ मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। भारत में इस महीनें मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, स्कोडा और होंडा कार्स इंडिया नई या अपडेट कारों को पेश करने की योजना बना रही हैं। यहाँ उन कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें इस महीने देश में लॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति सुजुकी एक्सएल6 फेसलिफ्ट

मारूति सुजुकी इस महीने देश में फेसलिफ़्टेड एक्सएल6 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पेश किया जाएगा। अपडेट मॉडल के एक्सटीरियर डिज़ाइन में मामूली बदलाव होंगे और इंटीरियर को भी बड़े अपडेट मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि होंगे। इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम स्टैण्डर्ड के रूप में उपलब्ध होगा, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में संभवतः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।maruti suzuki next-gen ertiga

2. मारुति सुजुकी एर्टिगा फेसलिफ्ट

मारुति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग एमपीवी एर्टिगा को भी अपडेट देने जा रही है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। नई एर्टिगा एक नए 1.5-लीटर, के-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है, जो प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड व डुअल वीवीटी के साथ आता है। इस कार को एक उन्नत 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन द्वारा संचालित किया जाएगा। एमपीवी में उन्नत कनेक्टेड कार टेक्नोलाजी के साथ सुजुकी कनेक्ट और 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो खरीददारों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई एर्टिगा का सीएनजी वर्जन (एर्टिगा एस-सीएनजी) अब ZXI वैरिएंट में भी उपलब्ध होगा।

3. 2022 टाटा नेक्सन ईवी

टाटा मोटर्स इस महीने नेक्सन ईवी के ज्यादा रेंज वाले वेरिएंट को पेश कर सकती है, जो कि मौजूदा मॉडल के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे कुछ नई सुविधाओं के साथ-साथ एक बड़ा बैटरी विकल्प (सभवतः 40 kWh बैटरी पैक) मिल सकता है, जो एक बार चार्ज होने पर करीब 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट की भी उम्मीद है।2021 tata tigor electric-3

4. 2022 टाटा टिगोर ईवी

टाटा मोटर्स इस महीने के अंत तक टिगोर ईवी के ज्यादा रेंज वाले वेरिएंट को पेश कर सकती है, जिसमें एक बड़ा बैटरी विकल्प होगा। कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिलने की संभावना है, जबकि इसमें कुछ नए फीचर्स भी देखे जा सकते हैं। वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक सेडान 26 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज का दावा है।

5. स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन

स्कोडा ऑटो इंडिया इन दिनों अपनी कुशाक एसयूवी की बदौलत भारतीय बाजार में सफलता का आनंद ले रही है और खबरों की मानें तो कंपनी इस महीने इसके एक नए टॉप-स्पेक ट्रिम लेवल को पेश कर सकती है। यह नया ट्रिम मोंटे कार्लो एडिशन होगा, जो एसयूवी के लक्ज़री फैक्टर को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा देगा। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नई अपहोल्स्ट्री और कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ मिलने की उम्मीद हैं, जबकि 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन बरकरार रहेगा।honda city hybrid-3

6. होंडा सिटी हाइब्रिड

भारत में आगामी 14 अप्रैल को होंडा सिटी हाइब्रिड का अनावरण होने जा रहा है और कंपनी इसके बाद कभी भी इसकी कीमतों का खुलासा कर सकती है। होंडा सिटी हाइब्रिड एक नए 1.5-लीटर, पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरप्लांट द्वारा संचालित होगी, जो 110 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

7. बीएमडब्ल्यू आई4

28 अप्रैल 2022 को बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक सेडान का अनावरण होने वाला है और इसके बाद कंपनी इसे कभी भी देश में लॉन्च कर सकती है। यह कार मूलरूप से 4-सीरीज ग्रैन कूप का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे 83.9 kWh बैटरी पैक मिलता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर eDrive40 और M50 के साथ दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाता है। पहला सिंगल-मोटर (RWD) कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जबकि दूसरा डुअल-मोटर (AWD) कॉन्फ़िगरेशन में आता है। हालाँकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि देश में कौन से एडिशन को लॉन्च किया जाएगा।