नई बजाज पल्सर P150 भारत में हुई लॉन्च – डिजाइन, इंजन, कीमत, फीचर्स

bajaj pulsar P150-2

बजाज पल्सर P150 मौजूदा पल्सर 150 और पल्सर N160 के बीच स्थित है और यह एक नए 149 सीसी, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है

बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल पल्सर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसका नाम पल्सर P150 रखा गया है। यह नई मोटरसाइकिल मौजूदा पल्सर 150 और पल्सर N160 के बीच स्थित है और इसेमें कई दिलचस्प एलिमेंट के साथ एक नया स्टाइल और इंजन दिया गया है। यहाँ हमने नई बजाज पल्सर P150 के बारे में पांच प्रमुख चीजों को सूचीबद्ध किया है।

1. नया डिजाइन

बजाज पल्सर P150 के डिजाइन की बात करें तो इसमें छोटी ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, स्पोर्टी दिखने वाले अलॉय व्हील्स के साथ स्टाइलिश हेडलैंप मिलता है। यह बाइक हैलोजन टर्न सिग्नल, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, शार्प फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और बॉडी कलर्ड बेली पैन, बटरफ्लाई से प्रेरित ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, अपराइट हैंडलबार और रिलैक्स्ड राइडर फुटपेग आदि से लैस की गई है।

2. नया इंजन

बजाज पल्सर P150 को पावर देने के लिए एक नया 149 सीसी, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 14.5 एचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक एक नए ट्यूबलर चेसिस पर आधारित है और पल्सर N160 और N250 से गियर पोजिशन इंटीकेटर और सेमी-डिजिटल क्लस्टर साझा karti है।

3. लाइटवेट

इस स्पोर्टी दिखने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल का वजन 140 किलोग्राम है और यह मौजूदा पल्सर 150 की तुलना में 10 किलोग्राम हल्की है। इसमें 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जबकि सीट की ऊंचाई 790 मिमी है और फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर है। संस्पेंशन के लिए फ्रंट में 31 मिमी का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है।

4. कीमत और वैरिएंट

बजाज पल्सर P150 सिंगल-डिस्क और डुअल-डिस्क वेरिएंट में आती है और दोनों में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम है। इनकी कीमत क्रमशः 1.17 लाख और 1.20 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। दोनों वेरिएंट को रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट के साथ 5 कलर विकल्प में पेश किया जाता है। डुअल-डिस्क मॉडल में मोटे टायर, 230 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक, स्प्लिट-सीट सेट-अप और क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं, जबकि सिंगल-डिस्क वेरिएंट में ट्यूबलर हैंडलबार है।

5. प्रतिद्वंद्वी

भारत में बजाज पल्सर P150 का मुकाबला यामाहा FZ FI V3, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2V और हीरो एक्स्ट्रीम 160 R जैसी मोटरसाइकिलों से है।