
नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट की मई 2019 में वैश्विक शुरुआत हुई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण भारत में इसकी लॉन्च में देरी हुई है
ऑडी A4 फेसलिफ्ट (Audi A4 Facelift) की मई 2019 में वैश्विक शुरुआत हुई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण भारत में इसकी लॉन्च में देरी हुई है। हालांकि अब प्रतीत हो रहा है कि यह कार अपनी लॉन्च के करीब है। औरंगाबाद के SAVWIPL प्लांट (स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्लांट लिमिटेड) में इस कार का उत्पादन शुरू हो गया है।
खबरों के मुताबिक कंपनी भारत में इस कार को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। CKD यूनिट के रूप में भारत आ रही मिड लाइफ अपग्रेड के साथ ऑडी A4 फेसलिफ्ट को नए फीचर्स और तकनीक मिलेंगे, जबकि इसे एक नया माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिला है। डिजाइन के मोर्चे पर नई A4 सेडान A1 हैचबैक से प्रेरणा लेती है।
कार के बेस वेरिएंट को नई एलईडी हेडलैंप यूनिट मिलती हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में सबसे ऊपर ऑडी की मैट्रिक्स एलईडी तकनीक है, जिसमें ऑटोमेटिक बीम है। इस कार के स्पोर्टी रुख को बढ़ाया गया है, जबकि इसे एक नया व्यापक फ्रंट ग्रिल भी प्राप्त होता है। स्टाइलिंग और फीचर्स एलिमेंट की बात करें तो सभी वेरिएंट्स बेहतर होगा।
फ्रंट और रियर बंपर में इसे क्लीनर लुक मिलता है और एस वेरिएंट को 19 इंच का व्हील मिला है। इसी तरह तरह दूसरे वेरिएंट में 17 या 18 इंच के व्हील मिलते हैं। केबिन की बात करें तो 2021 ऑडी ए4 की पहली यूनिट में ऑडी की एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर जानकारी डिस्प्ले प्राप्त हो रहा है।
अन्य हाइलाइट में इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फोल्डिंग मिरर, बेस वेरिएंट के लिए मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटो ट्रिम मिरर और हाई ट्रिम्स के लिए कई ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी अपडेट का एक हिस्सा हैं। ऑडी यूरोप में कार के साथ कनेक्ट और कनेक्ट प्लस पैकेज की पेशकश कर रही है लेकिन भारत में बेचे जाने वाले मॉडल को यह नहीं मिलेगा।
इंजन की बात करें तो यूरोप में नई ऑडी ए4 में 6 इंजन विकल्प हैं, जिनमें से तीन में 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन है और 12 वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस की गई है। यह यूनिट 147 एचपी 240 एचपी की पावर जेनरेट करता है। इसी तरह 2.0 लीटर इंजन 188 hp की पावर प्रदान करता है जबकि 3.0 लीटर इंजन 340 hp की पावर बनाता है।
एंट्री लेवल वेरिएंट पर इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए मिलता है जबकि अन्य ट्रिम्स को मानक के रूप में 7 या 8 गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। भारत की बात करें तो 2021 ऑडी A4 को केवल 2.0 लीटर यूनिट पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। हाल ही में इस इंजन Q2 एसयूवी के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन 188 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
हालांकि भारत में इंजन, ट्रिम्स, वेरिएंट, फीचर्स के साथ-साथ कीमतों के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी लॉन्च के साथ इससे पर्दा हटा देगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मर्सिडीज सी क्लास (Mercedes C Class), बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) और जगुआर एक्सई (Jaguar XE) जैसी कारों से होगा।