नवरात्रि में कारों की बिक्री 2 लाख यूनिट के पार – Maruti, Hyundai से Tata तक

Maruti Ertiga

भारत में मारूति, हुंडई से टाटा जैसे कार निर्माताओं ने केवल 10 दिनों में सालाना आधार डबल डिजिट में वृद्धि देखी है

नवरात्रि में विभिन्न कार निर्माताओं में सालाना आधार पर डबल डिजिट में वृद्धि दर्ज की है और केवल 10 दिनों के अंदर करीब दो लाख से भी अधिक कारें बेची गई हैं, जिनमें घरेलू मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) 95,000 यूनिट के साथ टॉप पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह नम्बर केवल 60,000 से लेकर 65,000 कारें ही थी।

इस तरह भारत में हेल्थ क्राइसिस के बाद भारतीय ऑटोमेटिव उद्योग बेहतरीन रिकवरी की राह पर है। मारुति सुजुकी ने इस महीने की शुरुआत में एक विशेष प्री-नवरात्रि बुकिंग योजना शुरू की थी, जो कि फेस्टिवल के 9 दिनों के दौरान डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों के लिए अपने एरिना और नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचे जाने वाले सभी मॉडलों पर लाभ और छूट प्रदान किया है, जिसका खरीददारों ने फायदा उठाया।

नवरात्रि में कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल विशेष रूप से ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने नवरात्रि में करीब 36,000 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा थी। कंपनी के शीर्ष पसंदीदा कारों में हुंडई क्रेटा और ग्रैंड आई 10 निओस थे।

कंपनी जल्द ही भारत में दूसरे जेनरेशन की हुंडई i20 को लॉन्च करने जा रही है और छूट के कारण इस कार के वर्तमान मॉडल की मांग में काफी वृद्धि देखी गई लेकिन अधिकांश डीलरशिप पर i20 स्टॉक से बाहर हैं, जबकि नई i20 की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है, जिसे 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

नवरात्रि में किआ मोटर्स (Kia Motors) की बिक्री भी प्रभावशाली रही और कंपनी ने 11 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में सेल्टोस, कार्निवाल और सोनेट शामिल हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भी 9 दिन की अवधि के दौरान खुदरा बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भी इस अवधि में बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

रेनो इंडिया (Renault India) की बिक्री भी नवरात्रि में 12 प्रतिशत बढ़कर 4,281 यूनिट रही, जो कि 2019 के इसी सीजन के दौरान बेची गई 3,821 इकाइयों की तुलना में। लग्जरी जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज का खाता भी हरे निशान पर रहा। कंपनी ने नवरात्र और दशहरा के दौरान कंपनी ने 550 कारों की डिलीवरी की।

इसी तरह टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी नवरात्रि में करीब 90 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 25,898 यूनिट की तुलना में 54,794 कारें बेचीं हैं। अन्य वाहन निर्माताओं में महिंद्रा (Mahindra), स्कोडा (Skoda) और एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भी इसी अवधि में अपने बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की है।