भारत में MY2021 Renault Triber हुई लॉन्च, कीमत 5.30 लाख रूपए

Renault Triber_

2021 रेनो ट्राइबर में कुछ नए फीचर्स के साथ नई कलर स्कीम मिली है, जबकि मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है

रेनो इंडिया (Renault India) ने घरेलू बाजार में 2021 रेनो ट्राइबर (2021 Renault Triber) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत बेस RXE मैनुअल ट्रिम के लिए 5.30 लाख रुपये है, जबकि RXZ AMT वैरिएंट (एक्स-शोरूम) के लिए 7.65 लाख रुपये तक जाती है। इस मॉड्यूलर एमपीवी को देश में RXE, RXL, RXT और RXZ ट्रिम्स में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ईज़ी-आर एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।

ट्राइबर को भारत में मूलरूप से अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और इसने अपनी शुरूआती के सात कंपनी की बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी ने हाल ही में बताया है कि अब तक इस कार की देश में 75,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री पूरी हो चुकी है, जबकि 2021 ट्राइबर में कुछ नई विशेषताओं में हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल शामिल हैं।

यह सब-4-मीटर एमपीवी कीमत के मामले में मारुति सुजुकी एर्टिगा से नीचे स्थित है और इस तरह से यह अपने आप में एक नया सेगमेंट है, जिसमें केवल डैटसन गो प्लस ही शामिल है। पिछले साल इस फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख ने वैकल्पिक एएमटी को देश में पेश किया था, जो कि इस कार की रेंज को आगे बढ़ाने में भी मदद की है।

Renault Triber_-3

ट्राइबर अब पूरे पैलेट में टू-टोन एक्सटेरियर कलर ऑप्शन प्राप्त करती है। इसके अलावा Cedar Brown नाम के एक नई कलर स्कीम को आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स पर एलईडी टर्न सिग्नल के साथ पेश किया गया है। आफर पर चार अन्य पेंट स्कीम ड्यूल-टोन विकल्पों के साथ मेटल मस्टर्ड, इलेक्ट्रिक ब्लू, मूनलाइट सिल्वर और आइस कूल व्हाइट सामिल हैं। ट्राइबर अपने पांच-सीटर लेआउट में सेगमेंट के सबसे बड़े 625 लीटर बूटस्पेस के साथ-साथ व्यावहारिक बैठने का कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है।

कंपनी इसके टॉप-एंड वेरिएंट को चार एयरबैग के साथ रिटेन करती है और तमिलनाडु में रेनो-निसान के उत्पादन सुविधा से ट्राइबर को दक्षिण अफ्रीका और सार्क (क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशियाई संघ) क्षेत्र जैसे वैश्विक बाजारों में भेजा जा रहा है और आने वाले दिनों में इसकी पहुंच अफ्रीका और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में और अधिक बाजारों तक विस्तारित की जाएगी।

Renault Triber_-2

वर्तमान में 2021 रेनो ट्राइबर की बुकिंग के लिए 11,000 रुपये के शुरुआती टोकन राशि निर्धारित की गई है, जिसे आनलाइन या कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। कार को CSC Grameen eStore पर सूचीबद्ध किया गया है और यह एस्पिरेशनल विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLEs) के माध्यम से उपलब्ध है।

पावर देने के लिए रेनो ट्राइबर को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 71 बीएचपी की अधिकतम पावर और 96 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि कंपनी इसके टर्बो एडिशन को निकट भविष्य में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो आने वाले महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।