सितम्बर 2020 में MPV की बिक्री के आंकड़े – Maruti Ertiga ने मारी बाजी

innova crysta vs maruti xl6

सितम्बर 2020 में MPV की बिक्री में मारूति एर्टिगा, महिन्द्रा बोलेरो और रेनो ट्राइबर टॉप पर रही हैं

यूटीलिटी व्हीकल निर्माताओं ने सितंबर 2020 के दौरान बिक्री के मामले में 12.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और भारत में एमपीवी की बिक्री में बहुत सुधार आय़ा है। सितम्बर 2020 की बिक्री में मारूति सुजुकी की टॉप सेलिंग एमपीवी एर्टिगा एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनकर उभरी है और कंपनी ने इसकी 9,982 यूनिट की बिक्री की है।

पिछले साल सितम्बर 2020 में इस एमपीवी की केवल 6,284 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह सालाना आधार पर एर्टिगा 58.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में सफल हुई है। लिस्ट में दूसरा स्थान महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को मिला है, जिसकी 38 फीसदी वृद्धि के साथ 5,797 यूनिट बिकी है। पिछले साल यह आंकड़ा 4,179 यूनिट का था।

तीसरे नम्बर पर रेनो ट्राइबर (Renault Triber) है, जिसकी सितंबर 2020 के दौरान 4,159 यूनिट बेचीं गई है। हालांकि इस एमपीवी की बिक्री में 11 फीसदी गिरावट आई है, जो कि सितम्बर 2019 में 4,710 यूनिट थी। इसके बाद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का नम्बर आता है, जिसकी 4,087 यूनिट की बिक्री हुई है।

Model September 2020 Sales September 2019 Sales YoY Growth (%)
Maruti Ertiga 9,982 6,284 58.85%
Mahindra Bolero 5,797 4,179 38.72%
Renault Triber 4,159 4,710 -11.70%
Toyota Innova Crysta 4,087 4,225 -3.27%
Maruti XL6 2,087 3,840 -45.65%
Mahindra Marazzo 936 892 4.93%
Kia Carnival 331
Datsun GO+ 55 160 -65.63%
Toyota Vellfire 14 2 600%
Total 27,448 24,292 12.99%

पिछले साल सितम्बर 2019 में इनोवा की 4,225 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 3.27% फीसदी की गिरावट है। इनोवा के ठीक पीछे मारुति सुजुकी XL6 है, जिसकी सितंबर 2020 में 2,087 यूनिट बेची गई। इस कार की बिक्री में 45.65 प्रतिशत की गिरावट आई है, क्योंकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,840 यूनिट का था।

महिन्द्रा मराजो (Mahindra Marazzo) को हाल ही में बीएस6 में अपडेट किया गया है, जिसकी 4 फीसदी की वृद्धि के साथ 936 यूनिट बेची गई है। पिछले साल यह आंकड़ा 892 यूनिट का था। सितम्बर 2020 में किआ की नई एन्ट्री किआ कॉर्निवाल (Kia Carnival) की 331 यूनिट बेची गई है।

इसके बाद लिस्ट में डैटसन गो प्लस (Datsun GO+ ) का नम्बर आता है, जिसकी 55 यूनिट बिकी, पिछले साल य़ह संख्या 160 यूनिट थी, जो कि 65.63% की गिरावट है। इस साल टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) की 14 यूनिट बिकी, जिसकी पिछले साल केवल 2 यूनिट बिकी थी। इस तरह सितम्बर 2020 में सितम्बर 2019 के 24,292 यूनिट के मुकाबले 27,448 यूनिट बेची गई, जो कि 12.99% की वृद्धि है।