यहाँ हमने उन दोपहिया वाहनों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा
भारत में आज से गोवा में IBW 2023 इवेंट की शुरुआत हो रही है और यहाँ कावासाकी, अप्रिलिया और ट्रायम्फ जैसे ब्रांडों की कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की जाएंगी, जबकि गोगोरो और सिंपल जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड भी जल्द ही नए मॉडल पेश करेंगे। इस लेख में हम उन दोपहिया वाहनों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
1. कावासाकी निंजा ZX-6R
इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 12.5 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और इसके अपडेट वर्जन को इंडिया बाइक वीक 2023 में लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक सहायक उपकरणों से भरपूर इस बाइक को मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं और इसे 636 सीसी, इन-लाइन, चार-सिलेंडर इंजन से पावर मिलता है, जो कि 129 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
2. ट्रायम्फ स्टील्थ एडिशन
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिलों की रेंज के लिए स्पेशल स्टील्थ एडिशन का टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को IBW में उनके बड़े सिबलिंग के साथ विजुअल अपडेट प्राप्त होंगे।
3. कावासाकी एलिमिनेटर
कावासाकी IBW 2023 इवेंट में एलिमिनेटर 450 क्रूजर का अनावरण कर सकती है। वैश्विक बाजारों में यह 451 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो कि 45 बीएचपी की पावर और 42.6 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
4. गोगोरो क्रॉसओवर
क्रॉसओवर एडवेंचर इलेक्ट्रिक स्कूटर ताइवानी ब्रांड की पहली पेशकश होने की उम्मीद है और इसे 12 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा और इसमें 7.5kW की पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 100 किमी की रेंज होगी।
5. सिंपल डॉट वन
15 दिसंबर को सिंपल एनर्जी अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर डॉट वन लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी। इसका मुकाबला ओला एस1एक्स रेंज से होगा और इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी।
6. यामाहा R3 और एमटी-03
लंबे समय से प्रतीक्षित यामाहा R3 और एमटी-03 को भारत में 15 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। दोनों को सीबीयू रूट के जरिए देश में लाया जाएगा और इन्हें 321 सीसी पैरेलल ट्विन द्वारा संचालित किया जाएगा। इनकी कीमत क्रमशः 4.2 लाख रूपए और 3.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।