भारत में लॉन्च होंगी 5 से ज्यादा 400-450 सीसी बाइक्स, जानें डिटेल्स

bajaj pulsar 400 rendering

रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, केटीएम और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां 400 से 450 सीसी सेगमेंट में बिल्कुल नई मोटरसाइकिलें पेश करने की तैयारी कर रहे हैं

भारतीय बाजार के अंदर अगले बारह महीनों के दौरान 400 से 450 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में विभिन्न कंपनियों की ओर से कई नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही मोटरसाइकिलों की लिस्ट लेकर आए हैं। हमारी सूची में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452, बजाज पल्सर 400 सीसी, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर आदि शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

बिल्कुल नई 450 सीसी सीरीज से आने वाली पहली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 है। इसमें लगभग 40 बीएचपी की पावर विकसित करने वाले 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा और यह यूएसडी फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन जैसी सुविधाओं से भरपूर होगी। इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्विचेबल एबीएस दिया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

2. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को स्पीड 400 के साथ हाइब्रिड पेरीमीटर फ्रेम साझा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें एक्सटेंडेड व्हीलबेस, हाईग्राउंड क्लीयरेंस और लम्बा सस्पेंशन ट्रेवल दिया गया है। ये उसी 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

3. रॉयल एनफील्ड हंटर 450

ट्रायम्फ स्पीड 400 को सीधे टक्कर देने के लिए, रॉयल एनफील्ड द्वारा हंटर 450 पेश करने की उम्मीद है। ये नई रेट्रो रोडस्टर फीचर्स से भरपूर होगी और इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपये हो सकती है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत 2024 की पहली छमाही में होगी।

4. हीरो 440 सीसी बाइक

हीरो मोटोकॉर्प अपने सहयोगी ब्रांड हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर मार्च 2024 के आसपास एक नई 440 सीसी बाइक पेश करेगी। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह एक पावर क्रूजर होगी, जो यामाहा एमटी-01 से प्रेरणा लेगी और एचडी X440 से उधार लिया गया 440 cc सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस होगी। इसके अलावा हीरो अगले साल के अंत में संभावित शुरुआत के लिए 421 सीसी लिक्विड-कूल्ड फ्लैगशिप एक्सपल्स भी विकसित कर रहा है।

5. बजाज पल्सर 400 सीसी बाइक

राजीव बजाज ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर लॉन्च करने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक कोई तकनीकी विवरण घोषित नहीं किया गया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक निष्पक्ष सुपरस्पोर्ट और एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर 400 सीसी इंजन का उपयोग करके आ सकती है और ये डोमिनार 400 से नीचे स्थित होगी। कुछ अटकलों से संकेत मिलता है कि यह 300 सीसी की पेशकश हो सकती है।