देश की लोकप्रिय कार कंपनियां अपने वर्तमान लाइन-अप में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पेश करने के लिए तैयार हैं और इनमें XUV700, थार, हैरियर, क्रेटा और एलिवेट जैसी कारें शामिल हैं
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट भारतीय बाजार के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी लगातार पकड़ बना रहा है। ईवी सेगमेंट की इस प्रगति को लेकर कार निर्माता देश में नए ईवी पेश करने के लिए तैयार हैं। एक ओर ब्रांड के कई नए उत्पाद विकसित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनियां शुरू में मौजूदा आईसीई कारों को इलेक्ट्रिक संस्करणों में परिवर्तित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
इससे लागत लाभ के साथ-साथ अनुसंधान और विकास में होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा। अपने इस लेख में हम आपके लिए आने वाली लोकप्रिय कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें भविष्य में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।
1. महिंद्रा XUV700, स्कॉर्पियो और थार
सभी तीन नवीनतम और सबसे लोकप्रिय महिंद्रा एसयूवी के इलेक्ट्रिक होने की पुष्टि हो गई है। इन इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्च टाइमलाइन अगले 2-3 वर्षों के लिए निर्धारित की गई है और यह ब्रांड के जन्मे इलेक्ट्रिक इंग्लो (INGLO) स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर का उपयोग करेंगी। इस प्लेटफ़ॉर्म का एक लचीला संस्करण, INGLO P1 थार EV और स्कॉर्पियो EV को रेखांकित करेगा।
बैटरी पैक की क्षमता लगभग 60 kWh होगी और एक बार चार्ज करने पर 450-500 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जाएगा। कंपनी पहले ही XUV.e8 और Thar.ev कॉन्सेप्ट पेश कर चुकी है। स्कॉर्पियो.ईवी हाल ही में प्रदर्शित महिंद्रा ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेगी।
2. टाटा हैरियर, सफारी और पंच
टाटा मोटर्स पहले ही 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश कर चुकी है और सफारी ईवी भी एक समान डिजाइन को सपोर्ट करेगी। पंच ईवी 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगी जबकि अन्य दो मॉडल अगले दो वर्षों में लॉन्च होने वाले हैं। पंच ईवी लगभग 350-500 किलोमीटर की दावा की गई रेंज के साथ आएगी। दूसरी ओर, हैरियर और सफारी में एक बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज का दावा करेगा। इनमें डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप भी मिलेगा।
3. हुंडई एक्सटर और क्रेटा
क्रेटा और एक्सटर अपने आईसीई अवतार में बहुत लोकप्रिय हैं और उनके इलेक्ट्रिक संस्करण के अगले दो सालों में आने वाले हैं। क्रेटा ईवी के परीक्षण का प्रारंभिक चरण पहले ही शुरू हो चुका है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का लॉन्च वर्ष 2025 के लिए निर्धारित है और यह 39.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का उपयोग करके कोना ईवी के साथ पावरट्रेन साझा करेगी।
4. होंडा एलिवेट
होंडा कार्स इंडिया ने अगले तीन वर्षों में अपने नवीनतम प्रोडक्ट एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। मध्यम आकार की एसयूवी को वर्तमान में केवल पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है और एलिवेट ईवी के लिए जगह बनाने के लिए इसे अब हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नहीं पेश किया जाएगा। इसकी बैटरी, पावर और मोटर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
5. मारुति इलेक्ट्रिक कारें
मारुति सुजुकी 2030 तक 6 नई ईवी लॉन्च करेगी और इनमें से अधिकांश कारें बिल्कुल नए उत्पाद होंगी। हालांकि लाइन-अप के बारे में विवरण सीमित हैं। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स का कॉन्सेप्ट पेश किया था। एक लीक हुए आधिकारिक दस्तावेज़ की मानें तो मारुति सुजुकी की ओर से इलेक्ट्रिक वैगनआर और जिम्नी जैसी दिखने वाली एक ईवी पेश की जा सकती है।
6. रेनो क्विड
हाल ही में रेनो द्वारा क्विड ईवी के लॉन्च की पुष्टि की गई थी और यह 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। इलेक्ट्रिक क्विड कंपनी द्वारा निकट भविष्य में पेश किए जाने वाले 9 नए मॉडलों का हिस्सा होगी जो अगले 2-3 वर्षों में लॉन्च होंगे। ये इलेक्ट्रिक हैचबैक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है और इसे Dacia Spring EV नाम से जाना जाता है।