भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में लॉन्च होंगे 10 से अधिक नए टू-व्हीलर्स

himalayan 450 renedering
Royal Enfield Himalayan 450 3D render

भारत में लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर्स की सूची में हीरो, होंडा, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, ट्रायम्फ, एथर और ओला के मॉडल शामिल हैं

देश की टू-व्हीलर इंडस्ट्री लगातार अपना विस्तार कर रही है और निकट भविष्य में भारत की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां 10 से अधिक नए मॉडल पेश करने वाली हैं। यहाँ हमने इस लेख में आने वाले इन सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटर के बारे में जानकारी दी है।

1. हीरो करिज्मा XMR 210

हाल ही में डीलरों के सामने प्रदर्शित नई पीढ़ी की करिज्मा आने वाले हफ्तों में शोरूम में आएगी और इसमें नया 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। पुराने मॉडल की तुलना में डिजाइन अधिक आधुनिक होगा और इसकी कीमत बजाज पल्सर आरएस 200, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और यामाहा आर15 V4 से प्रतिस्पर्धी हो सकती है।

hero karizma zmr-2

2. होंडा सीबी 350 क्रूजर

वैश्विक स्तर पर बेची जाने वाली रिबेल 300 और रिबेल 500 से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए, होंडा द्वारा भारत में इस साल के अंत से पहले CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक क्रूजर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की उम्मीद है। इस होंडा सीबी 350 क्रूजर के नाम का अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चला है।

3. टीवीएस क्रेऑन

23 अगस्त को टीवीएस दुबई में एक बिल्कुल नए स्कूटर का अनावरण करेगी और यह सम्भवतः 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित क्रेऑन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वेरिएंट हो सकता है। बिल्कुल नई स्टाइल के साथ ये संभवतः iQube से अधिक स्पोर्टी होगा और दावा किया गया है कि इसकी रेंज 150 किमी से अधिक हो सकती है।

tvs-creon-electric-1

4. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में हाल ही में लॉन्च हुई स्पीड 400 की तुलना में लम्बा व्हीलबेस, बड़े फ्रंट व्हील, ब्लॉक पैटर्न टायर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, स्प्लिट सीट्स, मजबूत फुटपेग, थोड़ा अलग हैंडलबार और ऊंची सीट मिलती है। इसकी कीमतों की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी।

5. टीवीएस अपाचे RTX 310

टीवीएस के आगामी फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर को अपाचे आरटीएक्स 310 नाम दिया जा सकता है और ये त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च होगी। इसमें RR310 सुपरस्पोर्ट के समान इंजन और प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा और ये बाइक प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी।

tvs apache rtr310 spies

6. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

आगामी हिमालयन 450 पूरी तरह से नई 450 सीसी रेंज को शुरू करेगी और इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह 40 पीएस की क्षमता वाले 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और इसमें स्लिपर क्लच, ऑल एलईडी लाइटिंग, नेविगेशन के साथ डिजिटल क्लस्टर, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और स्विचेबल एबीएस फीचर्स दिए जाएंगे।

7. नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड नई पीढ़ी की बुलेट 350 को अगले महीने लॉन्च करेगी। इसमें नवीनतम क्लासिक 350 के साथ बहुत कुछ समानता होगी और इसे एंट्री-लेवल 350 सीसी खरीदारों को पूरा करने के लिए आक्रामक रूप से तैनात किया जाएगा।

new-royal-enfield-bullet-350-teased

8. रॉयल एनफील्ड सिंगल-सीटर क्लासिक 350

परीक्षण के दौरान पहले ही देखी जा चुकी क्लासिक 350 पर आधारित सिंगल-सीटर बॉबर को इस साल के अंत से पहले पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें व्हाइट वाल टायर और थोड़े अलग एर्गोनॉमिक्स होंगे, जबकि प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन नियमित रोडस्टर के समान ही रहने वाला है।

9. यामाहा R3 और एमटी-03

लंबे समय से प्रतीक्षित मोटरसाइकिलें आखिरकार इस त्योहारी सीजन में बाजार में आएंगी और वे 321 सीसी समानांतर ट्विन-सिलेंडर डीओएचसी इंजन द्वारा संचालित होंगी, जो 42 पीएस की अधिकतम पावर और 29.6 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करेगी। दोनों में कई समानताएं होंगी और इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और एलसीडी कंसोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

yamaha mt03

10. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक नए उत्पादों का अनावरण करेगी और एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की एक सीरीज शामिल हो सकती है। कुछ समय पहले ब्रांड के सीईओ ने इनका टीज़र जारी किया था।

11. एथर 450S

3 अगस्त को, एथर एनर्जी अधिक किफायती 450S को लॉन्च करेगी और टीजर से पता चलता है कि इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। इस स्कूटर के 3 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित रेंज लगभग 115 किमी होने वाली है।