यहाँ हमने भारत में जल्द लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, हीरो, केटीएम और ट्रायम्फ की 10 से अधिक नई मोटरसाइकिलों के बारे में बताया है
भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अगले तीन से चार महीनों के अंदर कई नए लॉन्च देखने को मिलेंगे। हम आपके लिए देश की लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा निकट भविष्य में लॉन्च किए जाने वाली 10 से अधिक मोटरसाइकिलों की सूची लेकर आए हैं। जिनमें रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, हीरो, केटीएम और ट्रायम्फ जैसे मॉडल शामिल हैं।
1,2&3. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन, नई गुरिल्ला और स्क्रैम 440
क्लासिक 650 ट्विन, स्क्रैम 440 और गुरिल्ला 450 के लिए एक नया मैट ग्रे शेड ने गोवा में मोटोवर्स 2024 में डेब्यू किया था और उनकी कीमतों की घोषणा जनवरी या फरवरी 2025 के आसपास की जाएगी। क्लासिक 650 में सुपर मिटीओर 650 के साथ कई समानताएं हैं, जबकि स्क्रैम 440 में बेहतर पावर और टॉर्क के साथ बड़े इंजन का उपयोग किया गया है।
4. 2025 टीवीएस रोनिन
गोवा में मोटोसोल 4.0 में टीवीएस मोटर कंपनी ने दो नए कलर स्कीम, अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स और मिड-स्पेक वेरिएंट में जोड़े गए डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ अपडेटेड रोनिन का डेब्यू किया था। इसकी कीमतों की घोषणा जनवरी 2025 में की जाएगी।
5. ट्रायंफ स्क्रैम्ब्लर 4T
अगले साल की शुरुआत में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 T पेश करेगी जो कि अच्छी तरह से प्राप्त स्क्रैम्बलर 400X का अधिक किफायती संस्करण है। यह अधिक बजट अनुकूल होने के लिए स्ट्रिप्ड आउट गियर के साथ ब्रांड के लाइनअप में 400X से नीचे और स्पीड T4 से ऊपर होगी।
6,7,8&9. हीरो एक्सपल्स 210, एक्सट्रीम 250R, XMR 250 और अपडेटेड मैवरिक
नवंबर में हुए EICMA में हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिलों की एक सीरीज पेश की थी। एक्सपल्स 200 की जगह लेने वाली दूसरी पीढ़ी की एक्सपल्स 210, एक्सट्रीम 250R नेकेड क्वार्टर लीटर जोड़ी और अपडेटेड मैवरिक 440 के साथ XMR 250 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट को 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च करने की तैयारी है और उन्हें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जा सकता है।
10&11. नई केटीएम 390 और 390 एडवेंचर एन्डूरो आर
नई पीढ़ी की केटीएम 390 एडवेंचर और 390 एंडुरो आर की प्री-बुकिंग भारत में ऑनलाइन शुरू हो गई है। इन्होंने पिछले हफ्ते आईबीडब्ल्यू में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी। पुराने मॉडल की तुलना में नई 390 एडवेंचर में डिजाइन और मैकेनिकल बदलावों की भरमार है, जबकि Enduro R एक अधिक ऑफ-रोड फोकस्ड वेरिएंट है। ये पहली बार बाजार में उतर रही है और कीमत की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।