यहाँ भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च होने वाली कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है
हुंडई, टाटा, महिंद्रा और होंडा जैसे ब्रांड अगले साल अलग-अलग सेगमेंट के अंदर नए मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपको देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनियों द्वारा अगले साल लॉन्च की जाने वाली 10 से अधिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है, क्योंकि ये कुछ आवश्यक स्टाइलिंग अपडेट के साथ पेश की जाएगी। इसका फ्रंट अब हुंडई टक्सन की तरह हो सकता है, जबकि रियर में कनेक्टेड एलईडी ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद है। पावरट्रेन विकल्प काफी हद तक वही रहेंगे और इसे ADAS तकनीक व एडवांस फीचर्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
2. टाटा कर्व ईवी
टाटा कर्व कॉन्सेप्ट ने अपने अनावरण के दौरान सभी का ध्यान खींचा था, इसलिए ये स्पष्ट है कि इस ईवी का उत्पादन संस्करण काफी बेहतरीन होने वाला है। उम्मीद है कि इसकी बैटरी 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी और यह टाटा के नए जेन2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इसमें आपको एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कस्टमाइज डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरैमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
3. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर
नई स्विफ्ट को टेस्टिंग के दौरान यूरोप में कई बार देखा गया है। उम्मीद है कि इनके आगे और पीछे का डिज़ाइन पूरी तरह से बदला जाएगा, पारंपरिक रियर दरवाज़े के हैंडल और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इंजन विकल्प 1.2-लीटर NA पेट्रोल और CNG वेरिएंट के साथ समान रहेंगे। साथ ही इसे स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी मिलने की उम्मीद है।
4. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ सोनेट को नए अवतार की सख्त जरूरत है, क्योंकि कुछ स्टाइलिंग बदलावों को छोड़कर लॉन्च होने के बाद से यह वैसी ही बनी हुई है। इसके आने वाले मॉडल में केवल मामूली बदलाव होने की उम्मीद है और बड़े बदलाव बाहरी हिस्से में होंगे। इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए हेडलैंप और नए टेललाइट्स होंगे। पावरट्रेन विकल्प बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे। साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
5. टाटा हैरियर ईवी
टाटा हैरियर ईवी के अगले साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये होगी। इस कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और हमारा मानना है कि इसका प्रोडक्शन वेरिएंट कॉन्सेप्ट के समान ही रहेगा। इसकी रेंज 550 किमी के आसपास होगी, साथ ही एक ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन पर भी काम चल रहा है। ADAS तकनीक के जुड़ने के साथ-साथ इसकी फीचर-लिस्ट भी लंबी होने की उम्मीद है।
6. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस
जापानी निर्माता एक और तीन-पंक्ति एसयूवी लाने पर विचार कर रही है, जो वैश्विक कोरोला क्रॉस पर आधारित हो सकती है। ये टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे वर्तमान में इनोवा हाइक्रॉस के माध्यम से स्थानीयकृत किया जा रहा है। भारत में लॉन्च होने से पहले कोरोला क्रॉस के एक्सटीरियर को मामूली अपडेट मिलने की उम्मीद है, जबकि इंजन विकल्प इनोवा हाईक्रॉस से लिए जाएंगे।
7. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट
अपडेटेड टोयोटा फॉर्च्यूनर का वैश्विक प्रीमियर 2024 की पहली तिमाही के दौरान होने की उम्मीद है और ये देखते हुए कि भारत में इसकी काफी मांग है, ये अत्यधिक संभावना है कि एसयूवी 2024 की दूसरी छमाही के दौरान आएगी। इसको हाइब्रिड इंजन मिल सकता है, जो अधिक माइलेज प्रदान करेगा।
8. नई हुंडई कोना ईवी
हुंडई कोना ईवी के लिए प्रस्तावित समयसीमा मई 2024 के आसपास है और इसकी कीमतें 25-30 लाख एक्स-शोरूम होने वाली हैं। विश्व स्तर पर ये 2 बैटरी पैक के साथ आती है और हमें उम्मीद है कि इसका कम शक्तिशाली मोटर वाला छोटा पैक भारत में लॉन्च होगा। इसमें ADAS के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।
9. किआ EV9
EV9 की शुरुआत के साथ किआ ने खुद को एक सक्षम ईवी निर्माता के रूप में स्थापित किया है। इसकी सफलता के बाद कंपनी और अधिक उत्पाद लाना चाहती है। हमें उम्मीद है कि EV9 अगली पंक्ति में होगी और 2024 के अंत के आसपास लॉन्च की जाएगी। किआ से उम्मीद के मुताबिक फीचर्स काफी लंबे होने की संभावना है और सुरक्षा में सुधार के लिए ADAS तकनीक के नवीनतम सेट से लैस होगी।
10. नई होंडा अमेज़
नई होंडा अमेज मौजूदा सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्पेक अकॉर्ड के अनुरूप ब्रांड की नवीनतम डिजाइन लैंग्वेज का पालन करेगी। भले ही डिज़ाइन नया है, लेकिन प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए इस सब-4 मीटर एसयूवी की कुल लंबाई 4 मीटर से कम होगी। अभी तक इंजन विकल्प 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन तक ही सीमित हैं, क्योंकि 1.5-लीटर डीजल यूनिट को हाल ही में होंडा द्वारा बंद कर दिया गया था।
11. नई किआ कार्निवल
चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल 2020 से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने पाइपलाइन में प्रीमियम एमपीवी के लिए एक नया रूप दिया है और यह संभवतः अगले साल किसी समय तीसरी पीढ़ी की कार्निवल के रूप में भारत में आएगी। कुछ समय पहले इसे बंद कर दिया गया था। इसमें अंदर और बाहर कई तरह के बदलाव होंगे जबकि 2.2 लीटर डीजल इंजन जारी रह सकता है।
12. निसान एक्स-ट्रेल
निसान एक्स-ट्रेल को निसान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 2 अन्य उत्पादों के साथ प्रदर्शित किया गया था। इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन होने की उम्मीद है, जो एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में कार्य करता है। साथ ही डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग आदि भी शामिल होंगे। वैश्विक मॉडल 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड यूनिट द्वारा संचालित है।