मॉडिफाइड टाटा हैरियर आफ्टरमार्केट व्हील्स और कस्टम इंटीरियर के साथ दिखती है प्रीमियम

यहाँ हमारे पास एक संशोधित टाटा हैरियर है, जिसमें आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स, स्ट्रोब लाइट और इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है

टाटा हैरियर घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक लोकप्रिय एसयूवी है, जिसे साल 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। भारत में यह काफी लोकप्रिय भी है, जो इस वक्त अपने बड़े भाई टाटा सफारी के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। टाटा हैरियर को इसके कस्टमाइजेशन नेचर के लिए जाना जाता है और भारत की सड़कों पर इसके कई मॉडिफाई वर्जन को चलते हुए देखा जा सकता है।

हाल ही में टाटा हैरियर का एक और मॉडिफाई वर्जन सामने आया है, जिसमें इसे आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स और कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स के साथ देखा जा सकता है। इस मॉडिफाई वर्जन को आर एंड आर व्लॉग्स क्रिएशन द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। यह टाटा हैरियर मूलरूप से कार का डार्क एडिशन है, जिसे कार मालिक ने अपनी सुविधा के अनुसार मॉडिफाई करवाया है।

मॉडिफाई की गई हैरियर का सबसे प्रमुख आकर्षण इसके 18 इंच के अलॉय व्हील हैं, जो कि ड्यूल टोन फाइव स्पोक अलॉय व्हील हैं। एक्सटीरियर के अन्य प्रमुख कस्माइजेशन में बोनट पर हैरियर का बैज भी शामिल है। इसके अलावा कार पर पीपीएफ और सिरेमिक कोटिंग भी की गई है और फ्रंट ग्रिल और रूफ मार्कर लैंप के रियर में ब्लू और रेड फ्लैशिंग एलईडी लाइट्स का एक सेट भी देखा जा सकता है।

इस मॉडिफाई हैरियर के केबिन में सबसे बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं और इसके इंटीरियर को पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया है। इसमें टैन और ब्लैक ड्यूल टोन केबिन मिलता है और सभी सीटों को टैन कलर के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ पेश किया जा रहा है। इसके अलावा हैरियर में डैशकैम भी लगाया है, जो ORVM जैसा दिखता है। इस टाटा हैरियर की ओरिजिनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन को भी एक बड़े आफ्टरमार्केट यूनिट से बदल दिया गया है।

टाटा हैरियर के स्पीकर सेटअप को भी अपग्रेड किया गया है और अब इसमें एंबियंट लाइट्स मिलती हैं, जिसे मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 7डी फ्लोर मैट भी लगाए गए हैं और NVH लेवल और ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए डोर पर 4 लेयर डंपिंग और फर्श पर 2 लेयर डंपिंग भी की गई है, जबकि इसमें ऑडियो एक्सपीरिएंस किसी भी अन्य कार से बेहतर है, क्योंकि बूट में 3000 आरएमएस सब-वूफर स्थापित किया है, जो कि कंट्रोलर बूट फ्लोर के नीचे बड़े करीने से लगाए गए हैं।

Tata-Harrier-Dark-Edition-modifed-interior

कुल मिलाकर इन सभी मॉडिफिकेशन के साथ हैरियर रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले काफी ज्यादा प्रीमियम नजर आती है। वीडियो की मानें तो इस मॉडिफाई हैरियर में किए गए बदलाव की कुल लागत लगभग 9.5 लाख रुपए है, जो इसे देश की सबसे महंगी मॉडिफाई हैरियर में से एक बनाता है। हालांकि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है और यह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से संचालित है, जो कि 170 पीएस कि पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करती है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया जाता है।