मॉडिफाइड Maruti Suzuki Swift दिखती है Swift Sport जैसी

Modified maruti swift

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाज़ार में जल्द ही स्विफ्ट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है, जो कंपनी के 1.2-लीटर DualJet माइल्ड-हाइब्रिड इंजन से लैस होगी

सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट (Suzuki Swift Sport) एडिशन मूल रूप से रेग्यूलर हैचबैक का स्पोर्टियर एडिशन है, जिसमें कई विजुअल अपग्रेड किए गए हैं। स्विफ्ट स्पोर्ट यूरोपीय बाजारों में बहुत लोकप्रिय है। हालांकि इस एडिशन को हमारे देश में कभी लॉन्च नहीं किय़ा गया है। इसलिए, केरल के श्री नियाज ने अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को मॉडिफाई करके सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में बदल दिया है।

मॉडिफाई की गई इस कार को विशेष रूप से ब्लैक कलर से पेंट किया गया है, और स्विफ्ट स्पोर्ट बॉडी किट से लैस किया गया है, जिसमें नया फ्रंट और रियर बम्पर, नया रेडिएटर ग्रिल, एक फ्रंट लिप स्पॉइलर, साइड स्कर्ट, रियर डिफ्यूज़र और ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट के साथ साथ रियर स्पॉइलर भी लगाया गया है।

कार के हेडलैम्प्स के साथ-साथ टेल लाइट्स को भी आफ्टरमार्केट यूनिट्स के साथ बदल दिया गया है और कार में आर17 7.5जे Lenso Jager Dyna अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो 205/45 सेक्शन मिशेलिन पायलट स्पोर्ट 4 रबर से लिपटा है।

Modified maruti swift-3

इसके अलावा कार को BMC कोल्ड एयर-इनटेक सिस्टम के साथ कस्टम एग्जॉस्ट सेटअप भी मिलता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्विफ्ट के इंजन को ट्यून किया गया है या नहीं। स्विफ्ट भारत में एकमात्र 1.2-लीटर वाले 4-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है, जो कि 113 एनएम के अधिकतम पीक टॉर्क के साथ 83 पीएस की अधिकतम पावर देती है।

कार को ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिला है, साथ ही एक ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी भी शामिल है। हालांकि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसे एक नया और ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलेगा। नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ लैस होगी।

Modified maruti swift-2

वर्तमान-इंजन की तुलना में यह इंजन 7 पीएस अधिक शक्ति उत्पन्न करता है, जबकि टॉर्क आउटपुट समान रहता है। इसके विपरीत सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में 1.4-लीटर बूस्टरजेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 129 पीएस की पावर और 235 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन को 48 वी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो अतिरिक्त रूप से 13.6 पीएस और 53 एनएम देता है।