मॉडिफाइड मारूति सुजुकी एर्टिगा स्पोर्टी बॉडी किट के साथ दिखती है शानदार

Modified-ertiga.jpg

इस मॉडिफाई मारुति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी में एमोट्रिज़ बॉडी किट, लैदर इंटीरियर और कुछ अन्य अपग्रेड शामिल हैं

भारत में मारुति सुजुकी एर्टिगा को पहली बार साल 2012 में लॉन्च किया गया था और 2018 में इसके दूसरी जेनरेशन को बाजार में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है और इसकी सस्ती कीमत, कम मेंटनेस और ज्यादा स्पेस के लिए इसे धन्यवाद दिया जा सकता है।

यहाँ हमारे पास मारुति सुजुकी एर्टिगा का एक मॉडिफाइड मॉडल है, इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। इस मॉडिफिकेशन को करने का कार्य विज ऑटो एक्सेसरीज द्वारा किया गया है, जहाँ अपलोड हुए वीडियो में इस मॉडिफाई कार के बारे में काफी जानकारी मिलती है।

कार के फ्रंट में हेडलैम्प्स में मल्टी-कलर्ड एलईडी डीआरएल रिंग को देखा जा सकता है और नोज पर सुजुकी लोगो को गोल्डन आउटलाइनिंग मिलती है। इस गाड़ी में Amotriz बॉडी किट है, जिसमें फ्रंट और रियर बम्पर स्कर्ट्स हैं, जो ट्रिपल-टोन फिनिश यानि ग्रे, ब्लैक और गोल्ड में हैं। हेडलैंप में अतिरिक्त एलईडी डीआरएल और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉगलैंप्स है, जबकि बॉडी किट में साइड स्कर्ट और रूफ रेल के साथ व्हील आर्च क्लैडिंग भी शामिल है।

रियर बंपर में एलईडी फॉगलाइट्स के साथ-साथ स्पोर्टी दिखने वाले फॉक्स एग्जॉस्ट वेंट्स हैं और टेलगेट में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर की तरह ही ब्लैक और गोल्डन ट्रीटमेंट मिलता है। एमपीवी में शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाईजर और विंडो सिल्स पर क्रोम गार्निश भी मिलता है, जबकि इसे व्यावहारिक बनाने के लिए इसमें कीलेस एंट्री सिस्टम को भी जोड़ा गया है।

इसके अलावा, गाड़ी के इंटीरियर को भी काफी हद तक कस्टमाइज किया गया है और डोर पैनल में चेरी रेड लेदर के डोर पैड के साथ ब्लैक और चेरी ट्रीटमेंट है। कार के डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील में भी वही डुअल-टोन ट्रीटमेंट है, हालांकि डैश का ऊपरी हिस्सा बेज और रेड लैदर के साथ है, जबकि गियर नॉब और सेंटर आर्मरेस्ट में भी लैदर रैपिंग है।

Modified Ertiga

सीटों को ट्रिपल-टोन कवर यानि काले, लाल और गोल्डन कलर के साथ अतिरिक्त कुशनिंग भी मिलती है। कार के साथ एक सनग्लास होल्डर को भी एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और इसमें आफ्टरमार्केट एंड्रॉइड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कफ प्लेट्स और 7 डी फ्लोर मैट आदि भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर यह मॉडिफाई एर्टिगा काफी शानदार दिखती है।

एर्टिगा का K15B 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जो कि स्टैडर्ड के रूप में पाँच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और चार स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। एर्टिगा को सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जाता है।