Maruti Gypsy का कस्टमाइज्ड अवतार, दिखती है दमदार

Modified Maruti Gypsy-9

बेंगलुरू स्थित एक मॉड-शॉप मोटरमाइंड ऑटोमोटिव डिज़ाइन्स (Motormind Automotive Designs) ने मारूति जिप्सी (Maruti Gypsy) को मोडिफाई किया है, जो देखने में शानदार लगती है

मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy) भारत में  बेची जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित वाहनों में से एक रही है। हालांकि अब यह एसयूवी प्रोडक्शन में नहीं है, लेकिन इस कार के कई फैन्स ने अभी भी इसे चलाना जारी रखा है। कई ग्राहकों ने तो इस एसयूवी को मोडिफाई करके नया रूप दिया है, जिससे पता चलता है कि ये कार अब भी कितनी लोकप्रिय है।

इसी कड़ी में बेंगलुरू स्थिति मोटरमाइंड ऑटोमोटिव डिज़ाइन्स (Motormind Automotive Designs) नाम की मॉड शॉप ने मारूति जिप्सी (Maruti Gypsy) को मोडिफाई किया है, जो मज़बूत और देखने में शानदार लगती है। मोडिफाई की गई जिप्सी को कस्टमर्स ने शूडर (Shudder) नाम दिया है।

मारूति जिप्सी में किए गए बदलाव की बात करें तो इसके फ्रंट-एंड में एक नई ग्रिल है, जिसकी प्रत्येक हेडलैंप पर चार डे टाइम रनिंग लाइट फ्लैंक की गई है, जबकि लाइट की बात करें तो रूफ पर भी दो एलईडी लाइट्स दी गई हैं जो कैनोपी के अंदर हैं।

Modified Maruti Gypsy-5

इस कार का बम्पर ज्यादा स्लीकर है और इस एसयूवी में यू-आकार की एलईडी टर्न इंडिकेटर हैं, जबकि फ्रंट बम्पर में कुछ स्टाइलिंग बिट्स दिए गए हैं। नई जिप्सी में एक बश प्लेट भी है जो इसे रफ लुक देता है। यह मोडिफाई मॉडल जिप्सी के सॉफ्ट-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है और रूफ को एक छोटे रियर ग्लास विंडो के साथ बदला गया है।

साइड-फेसिंग रियर बेंच को हटा दिया गया है क्योंकि मोटरमाइंड ऑटोमोटिव डिज़ाइन्स ने इस जिप्सी को एक रफ टू-सीटर बनाने के लिए एक बड़ी लोडिंग बे के साथ पेश करने का फैसला किया है। SUV के साइड प्रोफाइल में फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस, आफ्टरमार्केट फुट स्टेप्स और मीटियर रबर के साथ नए व्हील्स शॉड हैं।

Modified Maruti Gypsy

इसी तरह रियर-एंड को एक बैश प्लेट, बूट गेट पर एक बड़ा स्पेयर व्हील मिला है, जबकि टायर्स की बात करें तो जिप्सी में मैक्सएक्सिस बिगहॉर्न टायर हैं, जो इसके ऑफ-रोडर कैपिसिटी में सुधार करता है। मोडिफाई जिप्सी जीटी-आर डेवलपमेंट ब्रांडिंग वाले स्पोर्ट बकेट सीटों के साथ है।

मैकेनिकल में एसयूवी में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह जी-सीरीज वाले 1298cc के चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट 80 एचपी की मैक्सिमम पावर और 103 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि मोटर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लो एंड हाई ट्रांसफर केज के साथ आती है।