इस महिंद्रा थार को मोडिफाई करके मिनी जीप रैंगलर जैसे बनाया गया है

Modified Mahindra Thar

भारतीय बाजार में उपलब्ध महिंद्रा थार 2.5-लीटर के चार-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है, जो 106ps की पावर और 247nm का टार्क जेनरेट करती है

घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) इन दिनों अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो के विस्तार में जुटी हुई है और जल्द ही नई जेनरेशन की महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) को लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि भारत में बढ़ते ऑफ रोडर की मांग को देखते हुए कंपनी इस फ्रेश मॉडल को पेश करेगी। महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है और हाल ही में इसके इंटीरियर की भी जानकारी मिली है।

फिलहाल वर्तमान में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ग्राहकों के लिए तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें डीआई 2-व्हील ड्राइव, डीआई 4-व्हील ड्राइव और सीआरडीई शामिल हैं। इस कार को मूल रूप से साल 2010 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे बंद कर दिया था। बाद में कंपनी ने फिर से इसकी शुरूआत की।

चूंकि महिंद्रा थार जीप सीजे (Jeep CJ) से काफी प्रेरित है, इसलिए इसमें और मिनी जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) में कई समानताएं होनी चाहिए। महिंद्रा थार में किए गए कुछ बदलाव इसे और प्रीमियम बनाते हैं और इसका लुक कुछ हद तक रैंगलर के क्लोन की तरह दिखता है। हाल ही में दानिश नाम के एक व्यक्ति ने महिंद्रा थार को मोडिफाई करके यूट्यूब पर अपलोड किया है, जिसे ब्लूईबुल (BlueBull) नाम दिया है।

थार (Mahindra Thar) के लिए किए गए मॉडिफिकेशन में एज़्योर ब्लू पेंट स्कीम, फ्रंट में बम्पर ऑफोडर के साथ-साथ एक नया रेडिएटर ग्रिल है जो रैंगलर जैसा दिखता है। बोनट और फेंडर को भी जीप (Jeep) एसयूवी की तरह बनाया गया है। इसमें विंग मिरर के साथ-साथ दरवाजो को भी अपग्रेड किया गया है। इसको हार्ड टॉप डिज़ाइन दिया गया है।

ब्लूबुल (BlueBull) को 15-इंच के 10.5 स्टील रिम्स से लैस किया गया है। एसयूवी को कस्टम रियर फेंडर भी मिले हैं, जो स्टाइलिंग को बरकरार रखते है। हालांकि मोडिफाई थार के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये भारतीय बाजार में उपलब्ध थार के 2.5 लीटर इंजन से लैस है, जो 106ps की पावर और 247nm का टार्क जेनरेट करती है।

फिलहाल अभी कंपनी महिन्द्रा थार की जिस नई जेनरेशन पर कार्य कर रही है, वो मॉडल संभवतः टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर सीट पर बदलाव के साथ आएगी। कंपनी हार्ड-टॉप एडिशन के साथ एक ऑप्शनल पेट्रोल पावरट्रेन और पहली बार ऑप्शनल गियरबॉक्स भी पेश कर सकती है।