मॉडिफाइड हुंडई क्रेटा ग्रीन मॉन्स्टर Wrap और 18-इंच रिम्स के साथ दिखती है शानदार

modified-Hyundai-Creta-1-Autobahn-Vizag

इस मॉडिफाई हुंडई क्रेटा में कई आकर्षक कस्टमाइजेशन के साथ-साथ Nappa लैदर इंटीरियर, आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट और ऑडियो सिस्टम शामिल है

भारत में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का दूसरा जेनरेशन पिछले साल लॉन्च हुआ था। वर्तमान में यह एसयूवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जिसकी मार्च 2021 में 12,640 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसकी अनूठी स्टाइल, खूबियां और कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होना है।

भारतीय बाजार में क्रेटा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए मार्केट में न केवल कई ऑफ्टरमार्केट एक्सेसरीज उपलब्ध है बल्कि कई मौकों पर इसके कई दमदार मॉडिफाई वर्जन को देखा गया है। हाल ही में एक और क्रेटा के एक शानदार मॉडिफाई वर्जन की एक वीडियो प्राप्त हुई है, जिसे Viper Shøt नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

क्रेटा के इस विशेष मॉडल को Autobahn Vizag द्वारा मॉडिफाई किया गया है जो कि इस कार का टॉप एंड SX (O) ट्रिम है, जिसे ‘ग्रीन मॉन्स्टर’ थीम वाला फुल-बॉडी रैप मिला है। इस कस्टम रैप में ब्लैक और ग्रीन के साथ-साथ विभिन्न शेड्स वाला मैट फिनिश शामिल है, जिसमें इसके पैनोरेमिक सनरूफ को भी रैप किया गया है।

एक्सटेरियर में क्रोम बिट्स को ब्लैक-आउट किया गया है, जिसमें फ्रंट ग्रिल और नोज पर हुंडई लोगो शामिल हैं। ORVM और विंडो लाइनिंग को ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किया गया है और फॉक्स बैश प्लेट को भी ब्लैक कलर दिया गया है। हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स में स्मोक्ड ग्लास इफ़ेक्ट दिया गया है, जो बाकी डिज़ाइन के साथ अच्छा लगता है।

मॉडिफाई गाड़ी को टेल लाइट्स में एक स्मोक्ड ग्लास इफ़ेक्ट भी मिलता है और उनके बीच एक कस्टम एलईडी स्ट्रिप चलती है। हालांकि टेलगेट पर हुंडई लोगो और CRETA की बैजिंग को हटा दिया गया है और रियर फॉक्स बैश प्लेट को भी ब्लैक कलर दिया गया है। गाड़ी 18 इंच के लेंसो अलॉय व्हील्स के एक सेट को भी सपोर्ट करती है, जो एसयूवी के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।

modified-Hyundai-Creta-2-Autobahn-Vizag

इंटीरियर में Echo Nappa जेनुइन इटैलियन लैदर की सुविधा है, जो बेहद अपमार्केट दिखता है, जबकि स्टॉक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को पायनियर सिस्टम द्वारा बदल दिया गया है और एसयूवी को Xcelsus ऑडियो सिस्टम भी मिलता है। सेंटर कंसोल को एक फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है, जो केबिन के प्रीमियम फील को और बढ़ा देता है।

कुल मिलाकर यह मॉडिफाई क्रेटा काफी शानदार दिखती है। इस मॉडिफिकेशन की कुल लागत लगभग 12 लाख रूपए बताई जा रही है, जो काफी ज्यादा है। इसकी तुलना में हुंडई क्रेटा की कीमत महज 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.53 लाख (एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है।