मॉडिफाइड हुंडई क्रेटा 22-Inch Rims के साथ दिखती है शानदार

Hyundai-Creta-modified-22-inch-wheels-4

यहाँ हमारे पास दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा है, जो 22 इंच के क्रोम व्हील के साथ काफी कूल लगती है, जिसे मॉडिफाई करने का कार्य लुधियाना स्तिथ मोंगा टायर ने किया है

हुंडई ने पिछले साल मार्च में भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया था, जो कि मौजूदा दौर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। भारतीय बाजार में इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि समय समय पर इसके ऑफ्टरमार्केट और मडिफाई वर्जन सामने आते रहते हैं।

हाल ही में हमें हुंडई क्रेटा के दूसरे जेनरेशन के एक मॉडिफाई वर्जन की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुंडई हैं, जो कि काफी शानदार लगती हैं। इसे प्रतिपादित करने का कार्य पंजाब के लुधियाना में एक ऑटो स्टोर Monga Tyres ने किया है, जो कि विशेष रूप से 22 इंच के प्लैटी व्हील्स के साथ है। यह कार पाँच-स्पोक डिज़ाइन, क्रोम-फिनिश के साथ-साथ कम-प्रोफ़ाइल वाले टायर के साथ है।

क्रेटा में लगाया गया रिम एसयूवी को मस्कुलर लुक देते है और व्हील आर्च को लगभग पूरी तरह से भर देते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कम प्रोफ़ाइल वाले बड़े व्हील के साथ कार बेहद कूल दिखती हैं, लेकिन यह गाड़ी की राइड की गुणवत्ता से समझौता करते हैं। एसयूवी के अन्य बदलावों में फ्रंट में डिस्क कॉलिपर्स और रियर में ड्रम ब्रेक पर Neon ग्रीन पेंट लगाया गया है, जो स्पोर्टी दिखते हैं और चमकदार, क्रोम-प्लेटेड व्हील के साथ अच्छी तरह से चलते हैं।

Hyundai-Creta-modified-22-inch-wheels-6

हालांकि क्रेटा में किया गया परिवर्तन काफी सीमित हैं, लेकिन यह गाड़ी के लुक को बेहतर तरीके से बढ़ाने का कार्य करती है। हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टर्बो-डीजल है, जो कि 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि अंतिम इंजन विकल्प 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच स्वचालित गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Hyundai-Creta-modified-22-inch-wheels-3

वर्तमान में हुंडई क्रेटा को 9.99 लाख रूपए से लेकर 17.53 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए की कीमत में बेचा जाता है और इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस जैसी कारों से है। कंपनी क्रेटा के तीन पंक्ति वाले एडिशन Alcazar से 7 अप्रैल को अप्रैल को पर्दा हटाने जा रही है, जो अपने कई बिट्स क्रेटा के साथ साझा करेगी।