मॉडिफाई आल-ब्लैक Hyundai Creta दिखती है शानदार

Modified Hyundai Creta-6

इस मॉडिफाई हुंडई क्रेटा को कई कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ नए अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक थीम मिला है, जो कि इसे आकर्षक बनाते हैं

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) को लॉन्च किया है और यह मिड साइज की एसयूवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। इस एसयूवी को मार्च से ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी अब तक इस कार की 60,000 से भी ज्यादा यूनिट बुक कर चुकी है, जबकि 20,000 से भी ज्यादा यूनिट डिलिवरी कर चुकी है।

नए जेनरेशन के साथ 2020 क्रेटा के डिजाइन में हुंडई की स्पोर्टनेस थीम को बरकरार रखा गया है और इसका बोल्ड स्टाइल इसे शानदार लुक देता है। हाल ही में इस एसयूवी का एक मॉडिफाई वर्जन सामने आय़ा है, जो कि काफी शानदार दिखती है। यह मॉडिफाई हुंडई क्रेटा ब्लैक कलर की थीम के साथ है और इसमें ऑफ्टरमार्केट व्हील लगाए गए हैं, जो कि इसके स्पोर्टीनेस अपील को बढ़ाता है। जबकि ब्रेक कैलीपर्स को रेड कलर का फिनिश दिया गया है और इसके कई एलिमेंट बेहतर लगते हैं।

मॉडुफाई एसयूवी के फ्रंट में रेड स्ट्रिप दी गई है, जो ग्रिल की पूरी लंबाई में चलती है, जो ऑल-ब्लैक फ्रंट फेसिया को शानदार बनाती है। रियर में साफ सुथरा दिखाने के लिए CRETA बैजिंग को टेलगेट से हटा दिया गया है। चूंकि यह क्रेटा अभी Pete’s गैराज में है, इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि इसके ईसीयू को प्रदर्शन के लिए 5 से 10 फीसदी तक बढ़ाने के लिए फिर से तैयार किया गया है।

Modified Hyundai Creta-4

क्रेटा के इंजन की बात करे तो इसे तीन अलग-अलग पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन है, जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर यूनिट है, जो 140 पीएस अधिकतम पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

इसके अलावा क्रेटा को 1.5 लीटर डीजल मोटर मिला है, जो कि 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देती है। एसयूवी के फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्ट-कार तकनीक, बोस 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, पैडल शिफ्टर्स और ड्राइव मोड भी शामिल हैं।

Modified Hyundai Creta

वर्तमान में नई हुंडई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.2 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भारत में इस मिड साइज एसयूवी का मुकाबला निसान किक्स (Nissan Kicks), रेनो डस्टर (Renault Duster), एमजी हेक्टर (MG Hector) और सहयोगी ब्रांड किआ सेल्टोस (Kia Seltos) से है।