मॉडिफाइड 2021 Tata Safari 20-inch आफ्टरमार्केट अलॉय के साथ दिखती है शानदार

2021-Tata-Safari-modified-with-20-inch-wheels

इस कस्टमाइज़्ड नई जेनरेशन टाटा सफारी को देखें जो कि 20-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ काफी आकर्षक दिखती है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले महीने ही भारत में नई जेनरेशन टाटा सफारी (2021 Tata Safari) को लॉन्च किया है और टाटा हैरियर पर बेस्ड यह एसयूवी लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता दिन ब दिन हासिल कर रही है। हाल ही में हमने नई टाटा सफारी के मॉडिफाई वर्जन के बारे में बताया था, जबकि एक बार फिर से इसकी एक अन्य मॉडिफाई यूनिट सामने आई है, जो कि काफी सुन्दर प्रतीत होती है।

टाटा सफारी के इस मॉडिफिकेशन के कार्य को लुधियाना की एक ऑटो शॉप Velocity Tires ने किया है, जिसमें 20 इंच के RPM अलॉय व्हील को लगाया गया है। व्हील में 12-स्पोक डिज़ाइन है जो सोनार टायरों के साथ है। नए रिम एसयूवी की स्टाइलिंग में मस्क्यूलर को जोड़ते हुए व्हील ऑर्चिज को अच्छी तरह से भरते हैं। जबकि बड़े व्हील काफी कूल्ड दिखते हैं।

हालांकि ये बड़े व्हील कार के ड्राइव की गुणवत्ता को कम कर सकते हैं लेकिन नई सफारी का सस्पेंशन काफी साफ्ट है, जिसकी वजह से ओवरआल ड्राइव की गुणवत्ता सुचारू और आरामदायक होना चाहिए। साथ ही लो-प्रोफाइल टायरों के साथ बड़े व्हील ऑफ-रोड क्षमताओं को कम करते हैं, लेकिन कार के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव रखा गया है। इससे कोई समस्या नहीं हो सकती है।

2021-Tata-Safari-modified-20-inch-wheels

2021 टाटा सफारी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन मिला है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह वही FCA-sourced इंजन है जो हैरियर में भी ड्यूटी करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

नई सफारी में बहुत प्रीमियम सुविधाएँ दी गई है, जिसमें 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच मल्टी-कलर एमआईडी के साथ), पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टेरेन रिस्पांस मोड्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, छह एयरबैग, पैनोरैमिक सनरूफ और iRA कनेक्टेड कार टेक आदि शामिल है।

2021-Tata-Safari-modified-20-inch-wheels-rear-angle

नई टाटा सफारी की कीमत 14.69 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 21.45 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मूलरूप से एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से है, जबकि आने वाले महीने में एक और नाम हुंडई Alcazar भी जुड़ने वाला है।