अगस्त 2020 में मिड-साइज़ SUV सेगमेंट की बिक्री में हुई 65% की वृद्धि

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos4

मिड साइज एसयूवी की लोकप्रियता भारत में काफी बढ़ी है, इसलिए कई निर्माता इस सेगमेंट पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं

मिड साइज एसयूवी (SUV) सेगमेंट वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्पेस में से एक है और कई निर्माताओं ने भारत में अपनी कारें लॉन्च की है। इस सेगमेंट की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती भी जा रही है जिसका अंदाजा अगस्त 2020 में हुई बिक्री से भी लगाया जा सकता है। अगस्त 2020 में इस सेगमेंट ने सालाना आधार पर 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश की नम्बर 1 एसयूवी बनकर उभरी है, जिसकी 11,758 यूनिट बिकीं है और इसके साथ ही इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने अगस्त 2019 में हुंडई क्रेटा की 6,001 यूनिट बेची थी।

लिस्ट में हुंडई क्रेटा का प्रमुख कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को 10,655 यूनिट के साथ दूसरा स्थान मिला, जो कि पिछले साल अगस्त 2019 में केवल 6,236 यूनिट था, जबकि तीसरा स्थान महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने हासिल किया, जिसकी 3,327 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल अगस्त 2019 में 2,862 यूनिट था।

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos2

एमजी हेक्टर (MG Hector) को लिस्ट में 2,732 यूनिट के साथ चौथा स्थान मिला, जो कि पिछले साल 2,018 य़ूनिट था। मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) 2,527 यूनिट के साथ पांचवे स्थान रही, जो कि पिछले साल केवल 666 यूनिट था। यहां अपडेटेड मारूति कार को इसकी बिक्री में प्रत्यक्ष फायदा मिला है।

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में टाटा हैरियर (Tata Harrier) की  1,694 यूनिट बेची जो कि पिछले साल 635 यूनिट था, जबकि महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) की 919 यूनिट बेची गई जो कि पिछले साल 968 यूनिट था। रेनो डस्टर (Renault Duster) की बिक्री पिछले साल के 967 मुकाबले इस साल 477 यूनिट रही।

Maruti Scross

जीप कम्पास (Jeep Compass) को 468 यूनिट के साथ नौवां स्थान प्राप्त हुआ, पिछले साल यह 605 यूनिट था। फॉक्सवैगन टी-रॉक (VW T-ROC) 227 यूनिट के साथ दसवें नम्बर पर रही, जबकि निसान किक्स (Nissan Kicks) 172 के मुकाबले 192 यूनिट बेची गई। इस तरह अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 34,976 यूनिट बेची गई जो कि पिछले साल के 21,130 यूनिट के मुकाबले 65.53 फीसदी की वृद्धि है।