नवबंर 2020 में मिड-साइज SUV की बिक्री के आंकड़े – Creta, Seltos, Scorpio, Hector, S-Cross

Creta vs seltos vs troc

2020 हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मई 2020 से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है और इसने अपने सिबलिंग किआ सेल्टोस को पीछे कर दिया है

कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज एसयूवी की लोकप्रियता इस वक्त देश में अपने चरम पर है और इसका परिणाम बिक्री चार्ट को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। विभिन्न कंपनियों ने मिलकर नवबंर 2020 के महीने में 35,762 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 32,623 यूनिट के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है।

इस सगमेंट में नवबंर 2020 में मार्च में लॉन्च की गई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की दूसरी जेनरेशन नम्बर 1 पर रही है, जबकि उसकी प्रमुख कॉम्पिटेटर और सिबलिंग किआ सेल्टोस (Kia Seltos) दूसरा स्थान बनाने में कामयाब रही है। हुंडई ने क्रेटा एसयूवी की नवंबर में 12,017 यूनिट बेचीं है, जो कि पिछले नवंबर के 6,684 यूनिट के मुकाबले 80 प्रतिशत ज्यादा है।

इससे स्पष्ट है कि हुंडई क्रेटा को नये अवतार में लाये जाने के बाद इसकी बिक्री बेहतरीन चल रही है और कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग मॉडल बन गयी है। इसके बाद किआ सेल्टोस का नम्बर आता है, जिसकी नवंबर महीने में 9,205 यूनिट बेचीं गई है, जो कि पिछले साल साल 14,005 यूनिट के मुकाबले 34 फीसदी कम है।

Model (+/-%) November 2020 Sales November 2019 Sales
1. Hyundai Creta (80%) 12,017 6,684
2. Kia Seltos (-34%) 9,205 14,005
3. Mahindra Scorpio (-4%) 3,725 3,878
4. MG Hector (6%) 3,426 3,239
5. Maruti Suzuki S-Cross (100%) 2,877 1,439
5. Tata Harrier (190%) 2,210 762
6. Mahindra XUV 500 (-9%) 892 981
7. Jeep Compass (10%) 702 638
8. Renault Duster (-18%) 416 505
9. Nissan Kicks (-41%) 158 267
10. MG ZS EV 110 0
11. VW T-Roc 19 0
12. Skoda Karoq 5 0
13. Hyundai Kona EV (-100%) 0 53

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos2

लिस्ट में इस बार महिन्द्रा की महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जिसकी नवंबर में 3,725 यूनिट बेची गयी है। हालांकि सालाना आधार पर यह 4 फीसदी की कमी है जो कि पिछले साल 3,878 यूनिट थी। हालांकि यह बिक्री कम नहीं है और लगातार बनी हुई है। कंपनी अगले साल इस कार की नई जेनरेशन को लॉन्च करने वाली है।

इस महीने एमजी मोटर्स के एमजी हेक्टर (MG Hector) की बिक्री में भी 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि पिछले साल नवंबर के 3,239 यूनिट के मुकाबले 3,426 यूनिट रही है, जबकि मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) की बिक्री में 100 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि 2,877 यूनिट रही है। पिछले साल इसकी 1,439 यूनिट बेचीं गयी थी।

Tata Harrier XT+ Sunroof-4

लिस्ट में अगला स्थान टाटा की लोकप्रिय एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) को मिली है, जिसकी बिक्री में 190 प्रतिशत की बढ़त हुई है और कंपनी ने 2,210 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) की बिक्री में गिरावट आई है, जो कि 9 प्रतिशत रही। कंपनी ने इसकी 892 यूनिट बेची है, जबकि जीप कम्पास (Jeep Compass) की 702 यूनिट 10 प्रतिशत बढ़त के साथ बेची गई है।

इसके अलावा रेनो डस्टर (Renault Duster) व निसान किक्स (Nissan kicks) की नवंबर 2020 में क्रमशः 416 यूनिट व 158 यूनिट बेची गई है, जबकि एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की 110 यूनिट, फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Rock) की 19 यूनिट तथा स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) की 5 यूनिट बेचीं गयी है। जबकि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) एसयूवी की एक भी यूनिट नहीं बिक पाई।