नवंबर 2020 में मिड-साइज सेडान की बिक्री के आंकड़े – City, Verna, Ciaz, Rapid

honda-city-vs-hyundai-verna

पाँचवी पीढ़ी की होंडा सिटी की बिक्री में 135 प्रतिशत का उछाल आया है और कंपनी ने इसकी कुल 3,523 यूनिट की बिक्री की है

कॉम्पैक्ट और मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की प्रसिद्धि में वृद्धि के कारण सेडान की बिक्री में कमी आई है, लेकिन नवंबर 2020 के महीने में आश्चर्यजनक रूप से इसकी बिक्री संख्या उत्साहजनक रही है। पिछले महीने विभिन्न कंपनियों ने मिलकर कुल मिलाकर देश में 8,163 यूनिट सी-सेडान की बिक्री की है।

इस तरह देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस नवंबर में सी-सेडान की बिक्री में करीब 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। क्योंकि पिछले साल 6,327 यूनिट बेची गई थी। सी-सेडान स्पेस में सकारात्मक बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण होंडा सिटी (Honda City) को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

यह आंकड़ा अत्यधिक लोकप्रिय सेडान की पांचवीं पीढ़ी के कारण पाया गया है। बता दें कि होंडा सिटी भारत में कई वर्षों के लिए इस जापानी कार निर्माता के लिए सबसे अच्छा विक्रेता रही है और आज भी इसका परिदृश्य नहीं बदला है। अमेज कॉम्पैक्ट सेडान के साथ सिटी हर महीने ब्रांड की बिक्री में प्रमुख भूमिका निभाता है।

Mid-Size Sedans (YoY) November 2020 Sales November 2019 Sales
1. Honda City (135%) 3,523 1,500
2. Maruti Suzuki Ciaz (29%) 1,870 1,448
3. Hyundai Verna (-26%) 1,487 2,010
4. Skoda Rapid (12%) 813 725
5. Toyota Yaris (222%) 345 107
6. Volkswagen Vento (-75%) 125 495

होंडा ने 2019 में इसी अवधि के दौरान इस कार की 1,500 यूनिट बेची थी, जो कि इस साल 3,523 यूनिट हो गई। लिस्ट में मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz) की बिक्री भी 29 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,870 यूनिट रही, जो कि पिछले साल समान अवधि में 1,448 यूनिट थी।

लिस्ट में तीसरा स्थान हुंडई वरना (Hyundai Verna) को 1,487 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ, जो कि पिछले साल 2,010 यूनिट थी। Verna की बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट आई है। स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) ने 12 फीसदी की वृद्धि के साथ 813 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि पिछले साल 725 यूनिट थी।

इसी तरह टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) की बिक्री 222 फीसदी की वृद्धि के साथ 345 यूनिट रही, जो कि पिछले साल केवल 107 यूनिट थी। इसी तरह फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) की बिक्री 75 फीसदी की गिरावट के साथ 125 यूनिट रही, जो कि पिछले साल 495 यूनिट थी।