मिड रेंज हैचबैक की NCAP सेफ्टी रेटिंग – Tata Tiago से लेकर Maruti Swift तक

Maruti Suzuki Swift Global NCAP

यहाँ भारत में उपलब्ध मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस, हुंडई ग्रैंड आई 10 Nios, टाटा टियागो और फोर्ड फिगो जैसी कारों के ग्लोबल NCAP  सेफ्टी रेटिंग्स के बारे में बताया जा रहा है

भारत में कुछ साल पहले तक कारों की सेफ्टी कोई बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में देखा जाए तो यह एक बड़ा विषय बन गया है और कार खरीददारी के सबसे जरूरी पहलू का अंग बन गया है। हमने इसके पहले आपको भारत की टॉप 10 सुरक्षित कार और कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताया था। अब यहाँ भारत में उपलब्ध हैचबैक की सेफ्टी NCAP रेटिंग बताने जा रहे हैः

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा टियागो को साल 2016 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और साल की शुरूआत में इसे फेसलिफ्ट अपग्रेड प्राप्त हो चुका है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 4-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार प्राप्त हुआ है। न केवल यह एक प्रभावशाली स्कोर है, बल्कि यह टियागो को अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित वाहन बनाता है।

फोर्ड फिगो (Ford Figo)

फोर्ड फिगो सबसे मज़ेदार वाहनों में से एक है जिसे बजट में खरीदा जा सकता है। यह इस सेगमेंट में केवल 6 एयरबैग (केवल टॉप-स्पेक ट्रिम पर उपलब्ध) पेश करने वाला एकमात्र वाहन है। स्टैंडर्ड के रूप में इस कार को ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं, जिसके कारण इसे एडल्ट सेफ्टी में 3-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 2-स्टार मिले हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai i10 Nios)

हुंडई ग्रैंड आई10 Nios भारत में कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो इसे मल्टीपरपज वाहन बनाता है। हाल ही में GNCAP द्वारा i10 Nios को क्रैश-टेस्ट किया गया था, जहां इसे निराशाजनक रेटिंग मिली थी। इसे एडल्ट और चाइल्ड में केवल 2-स्टार रेटिंग मिली है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक है, इसकी सस्ती कीमत, मितव्ययी इंजन, और मज़ेदार ड्राइविंग इसे लोकप्रिय बनाता है। इस कार का ग्लोबल NCAP टेस्ट 2018 में किया गया था। इसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों सेफ्टी में केवल 2-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

Mid-Level Hatchback NCAP Safety Rating
Model Safety Rating For Adult Occupants Safety Rating For Child Occupants
Tata Tiago 4-star 3-star
Ford Figo 3-star 2-star
Hyundai Grand i10 Nios 2-star 2-star
Maruti Swift 2-star 2-star
Maruti Ignis (Africa-spec) 2-star 1-star

मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)

मारुति इग्निस एक क्रॉसओवर-स्टाइल हैचबैक है, जो मारुति के लाइनअप में स्विफ्ट के नीचे बैठती है। हालांकि इंडियन स्पेक इग्निस की ग्लोबल NCAP टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन अफ्रीकी मॉडल (भारत में निर्मित) का क्रैश टेस्ट हुआ है, जहाँ इसे एडल्ट के लिए 3-स्टार और चाइल्ड के लिए 1-स्टार रेटिंग मिली है। कार को स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलता है। हालांकि अंतिम निर्णय तक यही रेटिंग मानकर चल सकते हैं।