
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster जल्द ही भारत में लॉन्च होगी और इसमें 443 किमी की रेंज का दावा किया गया है
भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक रोडस्टर, MG Cyberster जल्द ही नए MG Select डीलरशिप के माध्यम से बिक्री के लिए तैयार है। दो सीटों वाली यह स्पोर्ट्स कार उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव पसंद करते हैं और रेस के शौकीन हैं। एमजी साइबरस्टर वैश्विक स्तर पर तीन अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। हालांकि, भारत में इसे केवल रेंज-टॉपिंग कॉन्फिगरेशन में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें दो मोटर हैं, पीछे की तरफ एक प्राइमरी यूनिट और आगे की तरफ एक असिस्टिव यूनिट, जो 510 पीएस की पावर और 725 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा करती है।
टॉप-एंड MG Cyberster में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकंड लगते हैं और इलेक्ट्रिक रोडस्टर 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। 74.4 kWh (नेट) NMC बैटरी पैक दोनों मोटरों को पावर देती है और यह 7 kW (AC)/144 kW (DC) तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ग्राहक इसे AC चार्जर के जरिए 12.5 घंटे में 10 से 100 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। 150 kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके 10-80 फीसदी चार्जिंग में सिर्फ 38 मिनट लगते हैं।
यूरोप के WLTP के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर MG Cyberster से 443 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के अनुसार रेंज अलग-अलग हो सकती है। JSW MG Motor एक शुरूआती ऑफर के तौर पर कार के साथ एक कॉम्प्लीमेंट्री होम चार्जर भी दे सकती है।
एमजी साइबरस्टर में करिश्माई बाहरी हिस्सा है और इसके इलेक्ट्रिकली खुलने (और बंद होने) वाले सीजर डोर्स के साथ यह एक यूनिक स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक कार बन जाती है। इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सॉफ्ट टॉप, 20 इंच के अलॉय व्हील और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी इसके बाहरी आकर्षणों में से हैं।
एमजी साइबरस्टर के अंदर गेमिंग पीसी से प्रेरित हाई-टेक डिजाइन है। स्टीयरिंग व्हील के आगे तीन रैपअराउंड स्क्रीन हैं, जिसमें 10.25 इंच की ड्राइवर इंफो डिस्प्ले और दो 7 इंच की ऑग्जिलरी डिस्प्ले शामिल हैं। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 7 इंच की डिस्प्ले भी है, जिसे सेंटर कंसोल में पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में रखा गया है।
मेमोरी फंक्शन और इलेक्ट्रिक लम्बर सपोर्ट के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी इंटीरियर हाइलाइट्स में से एक हैं। एमजी साइबरस्टर की कीमत 60-70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में हो सकती है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत में आधिकारिक कीमत का खुलासा किया जाएगा।