भारत में MG ZS petrol साल 2021 की पहली छमाही में होगी लॉन्च

MG ZS petrol

पेट्रोल से चलने वाले एमजी जेडएस को इस साल की शुरुआत में भारत में देखा गया था, जबकि इसे ग्लोबल लेवल पर दो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने इस साल जनवरी में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को लॉन्च किय़ा था, जिसकी कीमतें 20.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हैं। अब यह कार निर्माता कंपनी भारत में इस मॉडल के पेट्रोल-संचालित एडिशन को पेश करने की तैयारी कर रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की पुष्टि हुई है कि मॉरिस गैरेज साल 2021 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में एमजी जेडएस पेट्रोल (MG ZS petrol) को लॉन्च करेगी, जबकि इसे कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में लॉन्च होने के बाद 2021 एमजी जेडएस पेट्रोल एसयूवी किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और निसान किक्स जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

एमजी चीन से जेडएस ईवी के पार्ट लेता है और नॉक-डाउन किट को हलोल प्लांट में असेबंल करती है और संभवतः MG ZS पेट्रोल के लिए भी इसी रणनीति का पालन किया जाएगा।  कंपनी ने इसके लिए पार्ट्स आपूर्तिकर्ताओं की तलाश भी पहले ही शुरू कर दी थी।

MG ZS petrol

बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई ZS पेट्रोल को 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ प्रदर्शित किया था। अब कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इस कार के पेट्रोल-पावर्ड वर्जन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

एमजी पेट्रोल इंटरनेशनल लेवल पर दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाती है, जिसमें पहला 1.5-लीटर VTi इंजन शामिल है जो 118bhp और 150Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 161bhp और 230Nm का टार्क जेनरेट करता है। इन इंजनों को पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट में जोड़ा जाता है।

MG ZS petrol

फीचर्स में के रूप में इस कार को एलईडी हेडलाइट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री और एयर प्यूरीफायर मिलेत हैं।

माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद MG ZS पेट्रोल की कीमत करीब 15-20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। हालांकि यह भी संभावना है कि यह एसयूवी भारत में हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) की तरह न तो सस्ता होगा और न ही फॉक्सवैगन टी-रॉक (VW T-Roc) जितना महंगा होगा।