भारत में इस साल एमजी जेडएस पेट्रोल होगी लॉन्च – जानें 5 प्रमुख बातें

MG-ZS-2.jpg

एमजी मोटर्स इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध पेट्रोल-संचालित जेडएस एसयूवी को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है

पिछले साल 2020 ऑटो एक्सपो में एमजी मोटर ने जेडएस एसयूवी के पेट्रोल-संचालित वर्जन को प्रदर्शित किया था। हालांकि भारत में अभी यह एसयूवी केवल अपने इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को काफी अच्छी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और एमजी मोटर्स इंडिया को लगता है कि इसके ICE वर्जन को पेश किया जाना इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने का कार्य करेगा। हम यहाँ आपको इस आगामी एसयूवी की 5 प्रमुख बातों के बारे में बताने जा रहे हैं –

डिज़ाइन

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय स्पेक एमजी जेडएस को पहले से ही मिड-लाइफ फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ है, जबकि इंडियन स्पेक जेडएस ईवी अभी भी प्री-फेसलिफ़्टेड मॉडल पर आधारित है। हालांकि एमजी ने 2020 ऑटो एक्सपो में जेडएस पेट्रोल के नए एडिशन को प्रदर्शित किया था, जो कि स्पष्ट रूप से इलेक्ट्रिक वर्जन की तुलना में ज्यादा मॉडर्न था। इस एसयूवी में नए शार्प हेडलैंप के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेसिया है जो नई ग्रिल के साथ है। फेसलिफ़्ट एमजी जेडएस में नया रियर बम्पर और रिडिज़ाइन किए गए टेललैंप्स हैं। यह वही मॉडल है जिसे भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

MG-ZS-3.jpg

पावरट्रेन

अंतरराष्ट्रीय स्पेक एमजी जेडएस को 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड VTi इंजन और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 118 बीएचपी की अधिकतम पावर और 150 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 161 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में संभवतः एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक ऑटोमेटिक शामिल होगा।

फीचर्स

एसयूवी के आल इलेक्ट्रिक वर्जन की तरह जेडएस पेट्रोल को भी कई नई सुविधाओं के साथ पैक किए जाने की उम्मीद है, जिसमें स्काई रूफ, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का आईस्मार्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड-कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्मार्ट एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप आदि मिलेंगे, जबकि सेफ्टी फीचर्स में इसे छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रियर-व्यू कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

MG-ZS-5.jpg

अपेक्षित कीमत

भारत में एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक की कीमत 20.99 से लेकर 24.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, लेकिन पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.5 लाख रूपए से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

MG-ZS-4.jpg

प्रतिद्वंदी

यह कॉम्पैक्ट एसयूवी एमजी के लाइन-अप में हेक्टर के नीचे होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और निसान किक्स जैसी कारों से होगा। कंपनी पेट्रोल जेडएस को एमजी एस्टर के नाम से पेश कर सकती है।