भारत में MG ZS Petrol एसयूवी Astor के नाम से हो सकती है लॉन्च, ट्रेडमार्क दायर

MG ZS Petrol - Astor

एमजी मोटर्स भारत में अपने लाइनअप के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिसके तहत इस साल की तीसरी तिमाही में एक और नई कार जुड़ने जा रहा है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार पर लगातार कार्य कर रही है और कंपनी ने हाल ही में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट और एमजी हेक्टर प्लस के 7-सीटर एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा देश में अपने उत्पाद लाइन-अप का विस्तार करते हुए इस साल की तिसरी तिमाही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी के पेट्रोल एडिशन (MG ZS petrol) को लॉन्च करेगी।

बता दें कि वर्तमान में भारत में यह एसयूवी इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध है और हाल ही में इसे एक फीचर अपडेट हुआ है, जबकि इसकी ड्राइविंग रेंज भी बढ़ाई गई है, जबकि इसके एडिशन के आगनमन की अटकले बहुत दिनों से हैं। कंपनी ने इस मॉडल के लिए कोडनाम Model K तय कर रखा है, जबकि एमजी ZS पेट्रोल को एक नए नाम से लॉन्च कर सकती है। पिछले साल निर्माता ने भारत में एक नए नाम एस्टोर (Astor) के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया था, जो संभवतः भारत में जेडएस पेट्रोल का उत्पादन नाम होगा।

जेडएस एसयूवी का पेट्रोल एडिशन अपने इलेक्ट्रिक मॉडल से कई डिजाइन हाइलाइट लेगी। डाइमेंशन की बात करें तो यह 4,323 मिमी लंबी, 1,809 चौड़ी और 1,653 मिमी ऊंची है। एसयूवी में 2,585 मिमी का व्हीलबेस है। एसयूवी के फ्रंट में फ एक मैकफर्सन स्ट्रट और रियर में torsion बीम मिलता है। यह कार 215/55 आर17 मशीनीकट अलॉय व्हील से लैस की गई है।

MG ZS Petrol - Astor

नई एमजी जेडएस के पेट्रोल एडिशन में इसके इलेक्ट्रिक एडिशन की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। कार को प्रीमियम अपहोल्डस्टरी के अलावा स्काई रूफ, 10.1 इंच की आईस्मार्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल, ओवर एयर अपडेट, स्मार्ट एंट्री और रिमोट कंट्रोल की पेशकश की जाएगी, जबकि सेफ्टी फीचर्स में इसे छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलेंगे।

एमजी जेडएस पेट्रोल दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिसमें 1.5-लीटर वीटीआई और 1.3-लीटर टर्बो जीडीआई शामिल है। 1.5-लीटर इंजन 118bhp की पावर और 150Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो इंजन 161bhp की पावर और 230Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और सीवीटी विकल्प में उपलब्ध होंगे।

mg-zs-petrol-india-1.jpg

माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद MG ZS पेट्रोल की कीमत करीब 12-16 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। हालांकि यह भी संभावना है कि यह एसयूवी भारत में हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) की तरह न तो सस्ता होगा और न ही फॉक्सवैगन टी-रॉक (VW T-Roc) जितना महंगा होगा।

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा। एमजी चीन से जेडएस ईवी के पार्ट लेता है और नॉक-डाउन किट को हलोल प्लांट में असेबंल करती है और संभवतः MG ZS पेट्रोल के लिए भी इसी रणनीति का पालन किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए पार्ट्स आपूर्तिकर्ताओं की तलाश भी पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 2021 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।