MG जल्द पेश करेगी ZS EV का लॉन्ग रेंज वेरिएंट

MG-ZS-EV

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने जेडएस ईवी (ZS EV) को वर्तमान में एकमात्र 44.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 340 किमी की रेंज देती है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने इस साल जनवरी में भारतीय बाजार में अपनी आल इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को लॉन्च किया था, जो एमजी हेक्टर (MG Hector) के बाद कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट बन गया है। इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 20.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया था और अब इसकी कीमत 23.75 लाख रुपये से शुरू है।

भारत में इस एसयूवी की एकमात्र कंपटीटर हुंडई कोना (Hyundai Kona) इलेक्ट्रिक है और ZS EV को फिलहाल एकमात्र 44.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 340 किमी की रेंज देती है। हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया है कि वह एक नई बैटरी पर काम कर रही है, जिसकी रेंज 500 किमी होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक 500 किमी रेंज वाली बैटरी इस एसयूवी के साथ भी पेश की जाएगी और इसे लॉन्ग-रेंज वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। एमजी मोटर इंडिया ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपना ध्यान केंद्रित करना  चाहती है और आने वाले वर्षों में ईवी स्पेस की लीडर बनना चाहती है।

MG-ZS-EV-2

कंपनी ने कहा है कि 500 किमी की रेंज वाली बड़ी बैटरी पैक के साथ कंपनी ईवी मार्केट में अपना दबदबा बनाना चाहती है। हालांकि अभी लॉन्ग रेंज वेरिएंट वाली जेडएस ईवी को लॉन्च करने की डेट का पता नहीं चल सका है, लेकिन हमें अनुमान है कि इस बैटरी के साथ यह कार संभवतः भारतीय बाजार में ईवी के लिए सबसे लंबी रेंज वाली कार बन जाएगी।

बता दें कि अब तक हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में हुंडई कोना (Hyundai Kona) के साथ इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे लंबी रेंज प्रदान करता है, जो कि 452 किमी तक है, जबकि एमजी ने शुरू में केवल भारत के 5 शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बैंगलोर में ZS EV लॉन्च किया है, जिसकी अब लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। लिहाजा कंपनी अब दूसरे स्टेज में प्रवेश करना चाहती है।

एमजी मोटर्स (MG Motors) दूसरे स्टेज में भारत में और नए शहरों में अपनी कार को लॉन्च करेगी, जिसमें संभवतः चंडीगढ़, जयपुर, पुणे, चेन्नई, सूरत और कोचीन शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने अधिकारिक रूप से इन शहरों के लिए 1 जून 2020 से कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।