एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

MG ZS Electric

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को पावर देने के लिए 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो कि 142.7 पीएस की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है

चीन के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए साल 2020 की शुरूआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक कार भारत में हेक्टर के बाद दूसरी कार थी। कंपनी भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में बेचती है।

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक आकर्षक दिखने वाली एसयूवी है, जिसमें मॉडर्न स्टालिंग की झलक देखने को मिलती है। कंपनी ने इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहली भारत में 23 जनवरी 2020 को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने 8 फरवरी 2021 को इसे अधिक रेंज और लेटेस्ट कनेक्टिविटी टेक के साथ लॉन्च किया था।

एमजी जेडएस ईवी का आकार और फीचर्स

MG ZS Electric-4एमजी जेडएस ईवी की लंबाई 4,314 मिमी, चौड़ाई 1,809 मिमी और ऊंचाई 1,620 मिमी है। कार का व्हीलबेस 2,585 मिमी का है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी का है। जेडएस ईवी में 470 लीटर का बूट स्पेस है और वहीं इसका कुल वजन 1,568 किलो से लेकर 1,609 किलो तक है। एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को करेंट रेड, फेरिस व्हाइट और कोपेनगेहन ब्लू के साथ तीन कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

MG ZS Electric

फीचर्स के रूप में एमजी जेडएस ईवी को एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, लैदर सीट, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल मिरर, हीटेड मिरर, रेन सेंसिंग वाईपर, सिक्स-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, प्रोजेक्टर हेडलैंप और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि मिलते हैं।

एमजी जेडएस ईवी के टायर, सेफ्टी और सस्पेंशन

एमजी जेडएस ईवी के चारों टायर का साइज 215/55/R17 है, जो कि 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है। गाड़ी में बेहतर कंट्रोल के लिए पावर स्टीयरिंग दिया गया है और फ्रंट व रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है।

MG ZS Electric-6

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट, हीटेड ORVM, इलेक्ट्रानिक पार्किंग ब्रेक, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

एमजी जेडएस ईवी का इंजन पावर और परफार्मेंस

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को पावर देने के लिए 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो कि 142.7 पीएस की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। इसकी अधिकतम गति 140 किमी प्रति घंटे की है, जो कि 8.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

MG ZS Electric-5

एमजी जेडएस ईवी की रेंज

एमजी मोटर्स का दावा है कि एमजी जेडएस ईवी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 419 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। कार के साथ 7.4 किलोवॉट का अल्टरनेटिव करंट (एसी) वॉलबॉक्स चार्जर भी दिया जाता है, जो कि बैटरी को 6 से 8 घंटों में 0 से 100% चार्ज करता है। जबकि यह एसयूवी 50 किलोवॉट के डायरेक्ट करंट (डीसी) फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है, जो कि 50 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करती है। इसके अलावा इसे छोटे पोर्टेबल चार्जर से 18 से 19 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है।

MG ZS Electric-2

एमजी जेडएस ईवी की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत क्रमशः 20.99 लाख रुपए और 24.18 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकालबा हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से है।