जुलाई 2021 में एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को मिली 600 से भी ज्यादा बुकिंग

MG ZS Electric

भारत में एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक की कीमत 20.99 लाख रूपए से 24.18 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक जाती है

ऐसे समय में जब पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। तब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में अच्छी वृद्धि देखी जा रही है। भारत में एमजी मोटर्स एकमात्र बैटरी इलेक्ट्रिक कार बेचती है, जो कि जेडएस ईवी है। भारत में जुलाई 2021 में इस इलेक्ट्रिक कार को इसकी लॉन्च से लेकर अब तक की सबसे ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई है।

एमजी मोटर्स इंडिया को पिछले महीने एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक के लिए 600 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है, जिसकी जानकारी कंपनी के अध्यक्ष और एमडी राजीव छाबा ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि भारत में बहुत सारे लोग ईवी क्षमता के बारे में पूछते हैं, तो इसे लेकर मेरा सामान्य उत्तर है कि लोग अब अच्छे समाधान और विकल्प के लिए तैयार हैं।

राजीव छाबा ने अपने ट्विट में आगे कहा है कि हमारी जेडएस इलेक्ट्रिक को जुलाई 2021 में 600 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है, जो कि इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बुकिंग है। भारतीय खरीददारों की ओर से इस कार को मिली यह शानदार बुकिंग देश में वैकल्पिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता का भी प्रमाण है।

MG-ZS-EVबता दें कि भारत में एमजी जेडएस ईवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के एक साल के भीतर ही एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर आई, जिसे आधिकारिक तौर पर इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में इस कार की शुरूआती कीमत 20.99 लाख (एक्स शोरूम) है, जो 24.18 लाख रूपए तक जाती है।

भारत में एमजी जेडएस ईवी को एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है और फीचर्स के रूप में इसे 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, लैदर सीट, सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हीटेड और पावर फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और आई-स्मार्ट ईवी 2.0 कनेक्टेड जैसी सुविधाए मिलती हैं।

MG ZS EVजेडएस ईवी फेसलिफ्ट मॉडल को 419 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज के साथ पेश किया गया है, जिसमें 44.5 kWh HT (हाई-टेक) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। नया बैटरी पैक 8.5 सेकंड में कार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम बनाती है और 143 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क विकसित करती है।

फेसलिफ्ट के साथ इस कार के ग्राउंड क्लीयरेंस में भी सुधार हुआ है और अब यह 177 मिमी से भी ज्यादा है। कंपनी इस कार की बैटरी को आठ साल की वारंटी के साथ पेश करती है। इसके अलावा एमजी पाँच साल की असीमित किलोमीटर वारंटी या 1.50 लाख किलोमीटर वारंटी, पाँच फ्री सर्विस, 5-वे चार्जिंग बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर भी प्रदान करती है।