एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट फरवरी 2022 में ज्यादा रेंज के साथ होगी लॉन्च

MG ZS Electric-7

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को मौजूदा 44.5kWh बैटरी पैक के मुकाबले एक बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज होने पर 480 किमी की रेंज देगा

भारत में 2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट की लॉन्च अब बिल्कुल नजदीक है। खबरों की मानें तो देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि कार को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट मिलेंगे और इसे कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसके पहले कंपनी ने इसे भारत में 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया था।

एमजी जेडएस ईवी का सबसे बड़ा अपडेट इसका बैटरी पैक होने वाला है। दरअसल पहले इसे 44.5kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया था, जो कि एक बार चार्ज होने पर 340 किमी की रेंज देने में सक्षम था, लेकिन 2021 में इसे 419 किमी की रेंज के साथ संशोधित किया गया था।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट का दावा है कि 2022 जेडएस ईवी को एक नए 51kWh यूनिट के साथ पेश किया जाएगा, जो कि एक बार चार्ज होने पर 480 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। हालाँकि अभी इस रेंज की पुष्टि एमजी मोटर इंडिया की ओर से किया जाना बाकी है। बता दें कि 2022 जेडएस ईवी फेसलिफ्ट का खुलासा वैश्विक स्तर पर अक्टूबर 2021 में किया गया था। इसका डिजाइन अपने पेट्रोल समकक्ष एमजी एस्टर के अनुरूप है। हालाँकि इसके बावजूद भी दोनों कारों में काफी अंतर है, जो इसे इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने में मदद करता है।2022-MG-ZS-EV-faceliftइसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) और एलईडी टेल-लैंप के साथ स्लिम हेडलैंप एस्टर की तरह ही हैं और निश्चित रूप से इसका ओवरआल सिल्हूट भी समान है, लेकिन स्पोर्टी डिटेलिंग के साथ ईवी के लिए फ्रंट और रियर बंपर बिल्कुल नए हैं और साथ ही नए अलॉय व्हील डिजाइन भी नया है। दोनों कारों में सबसे बड़ा अंतर बॉडी-कलर्ड, ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंटल सेक्शन है, जो ट्रेडिशनल ग्रिल की जगह लेता है।

इंटीरियर को एक्सटीरियर की तरह बड़ा मेकओवर मिलने की संभावना नहीं है और यह केवल कलर व ट्रिम लेवल तक ही सीमित हो सकता है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसके लिए कुछ फीचर्स एस्टर से ले सकती है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन शामिल होने की संभावना है, जो मौजूदा 8-इंच के यूनिट की जगह लेगा। एस्टर एसयूवी एआई असिस्टेंट और लेवल 2 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ आती है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जेडएस ईवी को यह मिलेगा या नहीं?2022-MG-ZS-EV-Interiorएमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट में किए गए अपडेट को देखते हुए इसकी कीमतों में भी वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है। एमजी मोटर इंडिया भारत में नई जेडएस ईवी के बाद इलेक्ट्रिक सेगमेंट में और भी नए मॉडलों को पेश कर सकती है और कंपनी ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम शुरू कर दिया है।