एमजी जेडएस ईवी एक्साइट बेस वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 22.58 लाख रुपए

2022 MG ZSEV

एमजी जेडएस ईवी को भारत में एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है और दोनों ही 50.3 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित हैं

एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में देश में जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था और तब कंपनी द्वारा एक्साइट और एक्सक्लूसिव ट्रिम्स की घोषणा की गई थी। अब कंपनी ने एमजी जेडएस ईवी एक्साइट बेस मॉडल को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 22.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने एक्सक्लूसिव ट्रिम की कीमतों में 61,000 रूपए की वृद्धि की घोषणा की है, जिसकी वजह से अब यह 26.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ़्टेड 50.3 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो एक बार चार्ज होने पर 461 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 174 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार 8.5 सेकंड से कम समय में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। अकेले बैटरी का वजन 396.9 किलोग्राम है और यह एक बार चार्ज होने पर लगभग 350 किमी की वास्तविक रेंज देता है।

बेस एक्साइट ट्रिम के साथ पेश की जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो इसे 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और नए आई-स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। यह ट्रिम नई आई-स्मार्ट सूट एफओटीए क्षमता, पार्किंग बुकिंग के लिए पार्क+ नेटिव ऐप, लाइव ट्रैफिक अपडेट के साथ मैपमाईइंडिया ऑनलाइन नेविगेशन, डिस्कवर ऐप और कई अन्य लोगों के बीच लाइव मौसम को अनलॉक करता है। यह कार टाटा पावर चार्जिंग ग्रिड को सपोर्ट करता है।

2022 MG ZS EVवहीं एक्सक्लूसिव ट्रिम के लिए अब एक आइकॉनिक आइवरी विकल्प इंटीरियर ट्रिम विकल्प की पेशकश की जा रही है, जो पहले पेश किए गए डार्क कलर की तुलना में केबिन को अधिक आकर्षक बनाता है। एक्सक्लूसिव ट्रिम में ऊपर बताए गए समान i-Smart फीचर्स मिलते हैं और यह पैनोरैमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, रियर ड्राइवर असिस्ट जैसी कई सुविधाओं से लैस है।

इस तरह एमजी जेडएस ईवी एक्साइट ट्रिम अब एक्सयूवी400 और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के लिए एक बेहतर प्रतिद्वंद्वी है। हालाँकि यहाँ यह बात भी ध्यान योग्य है कि जेडएस ईवी की कीमत भले ही दोनों प्रतिद्वंदियों से ज्यादा है, लेकिन एमजी जेडएस ईवी को दोनों कारों के मुकाबले ज्यादा रेंज मिलती है, जो इसे दोनों इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक पैकेज बनाता है।

mg zs evबता दें कि एमजी मोटर इंडिया यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का आक्रामक रूप से विस्तार करना चाह रही है। कंपनी भारत में Wuling Air EV पर आधारित एक अर्बन इलेक्ट्रिक कार को भी पेश करेगी, जिसकी कीमत केवल 10 लाख रूपए के आसापास होगी। इस कार को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।