
MG Windsor Inspire Edition को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं
JSW एमजी मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में विंडसर ईवी का Inspire Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.64 लाख रुपये रखी गई है। आज से इसकी बुकिंग भारत में शुरू हो गई है और इसकी सिर्फ 300 यूनिट ही उपलब्ध होंगी और डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी लॉन्च से अब तक 40,000 यूनिट की बिक्री हो चुकी है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
नए एडिशन का खुलासा नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने किया। पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक डुअल-टोन एक्सटीरियर में तैयार, इंस्पायर एडिशन में कुछ स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।
इसमें रोज़ गोल्ड इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट मिरर और कस्टम इंस्पायर बैजिंग जोड़े गए हैं। केबिन के अंदर संगरिया रेड और ब्लैक लेदर में दिया गया डुअल-टोन टच इसे एक प्रीमियम अहसास देता है। इसमें कढ़ाईदार “Inspire” लोगो और सुनहरे डिज़ाइन से लक्ज़री का एहसास और बढ़ जाता है। साथ ही, 135-डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली एयरो लाउंज सीटें और ब्लैक-आउट आर्मरेस्ट लंबी यात्राओं के दौरान बेहतरीन आराम सुनिश्चित करते हैं।

कंपनी ने Inspire Edition के साथ एक स्पेशल एक्सेसरी पैकेज पेश किया है। इसमें फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग पर रोज़ गोल्ड फिनिश, बंपर कॉर्नर गार्ड, 3D “Inspire” थीम वाले फ्लोर मैट, लेदर कवर और ब्रांडेड कुशन शामिल हैं। इसके अलावा, चाहें तो ग्राहक Drive Mate Pro+ किट, SkyLight Infinity View ग्लास रूफ, और इल्यूमिनेटेड वायरलेस सिल प्लेट जैसे प्रीमियम ऐड-ऑन फीचर्स भी चुन सकते हैं।
विंडसर के बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) मॉडल ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के स्वामित्व को सुलभ बना दिया है, और इसकी लगभग 3.9 रुपये प्रति किमी की रनिंग कॉस्ट इसे किफायती बनाती है। BaaS स्कीम के तहत 9.99 लाख रुपये या कुल 16.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले विंडसर इंस्पायर एडिशन से इसकी पहुँच और बढ़ने की उम्मीद है।

इंस्पायर एडिशन में अतिरिक्त कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ परिचित 38 kWh सेटअप है। इसकी खासियतों में से एक है नया वॉच वेलनेस ऐप, जिसे ब्रिलियंट वेलनेस के साथ मिलकर विकसित किया गया है और जो जियो स्टोर के ज़रिए उपलब्ध है। यह ऐप कार के स्थिर होने पर भी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के ज़रिए सीधे क्यूरेटेड हेल्थ और माइंडफुलनेस वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।