विंडसर ईवी जल्द ही भारत में लॉन्च होगी और एमजी प्रत्येक भारतीय ओलंपिक पदक विजेता को इस इलेक्ट्रिक सीयूवी से सम्मानित करेगी
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि 2024 पेरिस ओलंपिक में सभी भारतीय पदक विजेताओं को आगामी एमजी विंडसर ईवी से सम्मानित किया जाएगा। कुछ महीने पहले ही, जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने एमजी मोटर के भारत संचालन में 35 प्रतिशत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी थी और ज्वाइंट वेंचर निकट भविष्य में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जल्द ही विंडसर ईवी नाम से एक बिल्कुल नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक सीयूवी लॉन्च करेगी और इसे इसका टीज़र कई बार जारी किया जा चुका है। इसे सेडान और एसयूवी का एक बेहतरीन मिश्रण कहा जा रहा है, जो दोनों बॉडी स्टाइल के फायदों का लाभ उठाती है।
कंपनी के अनुसार इसमें स्पेसियस इंटीरियर होगा और यह आराम और व्यावहारिकता के मामले में अच्छी होगी। एमजी कई महीनों से विंडसर ईवी का बड़े पैमाने पर परीक्षण कर रहा है। घरेलू लाइनअप में कॉमेट और जेडएस ईवी के बीच स्थित इलेक्ट्रिक सीयूवी में वुलिंग क्लाउड ईवी के साथ बहुत कुछ समान होगा। टीजर में लगभग समान डिजाइन एलीमेंट दिखाए गए हैं, केवल बैज अलग है और मॉडल भी स्थानीयकृत होगा।
फ्रंट फेसिया में एक बल्बनुमा एलईडी हेडलैंप क्लस्टर है, जिसमें इल्युमिनेटेड लोगो और वर्टिकल लाइट बार है जो शार्प LED DRLs को जोड़ता है। मुख्य डिजाइन एलीमेंट में साइड से देखने पर क्वार्टर ग्लास पैनल, रेक्ड फ्रंट और रियर विंडस्क्रीन, बड़ा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सनरूफ, लाइट बार से जुड़े एलईडी टेल लैंप आदि शामिल हैं।
कुल लंबाई 4.3 मीटर और लंबे व्हीलबेस की बदौलत एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक सीयूवी का केबिन बड़ा होगा। फीचर्स की बात करें, तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इन-कार कनेक्टेड तकनीक, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील, लेवल 2 ADAS शामिल हैं।
विंडसर ईवी E260 EV प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी। वैश्विक स्तर पर इसे दो बैटरी पैक के साथ बेचा जाता है, जिनमें 37.9 kWh और 50.6 कवह शामिल है। क्लाउड ईवी के बारे में दावा किया जाता है कि यह विदेश में 460 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।