एमजी भारत में टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले लाएगी इलेक्ट्रिक एसयूवी

MG Electric car-4

एमजी इस वित्त वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा

एमजी ने पिछले साल एक प्रेस बयान जारी किया था कि वह इस वित्त वर्ष के अंत तक घरेलू बाजार में एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी, जो भारत में ब्रांड की जेडएस ईवी के बाद दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। कंपनी ने हाल ही में देश में जेडएस ईवी के फेसलिफ़्टेड वर्जन को भी लॉन्च किया है, जो नए बड़े बैटरी पैक, नए डिज़ाइन और सुविधाओं की एक लंबी सूची के साथ आती है।

खबरों की मानें तो आगामी एमजी ईवी की कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 15 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए के बीच होने की संभावना है, जो इसे टाटा नेक्सन ईवी का प्रतिद्वंदी बनाने में मदद करेगा। वर्तमान में नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, इसलिए कंपनी इस सेगमेंट को लक्षित करने की योजना बना रही है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन ईवी मैक्स को लॉन्च किया है, जो एक बड़े 40.5 kWh ली-आयन बैटरी पैक और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आई है, जो कीमत में कम होने और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने बाद भी जेडएस ईवी का करीबी कॉम्पिटेटर बनकर उभरती है। एमजी की आगामी ईवी एक वैश्विक प्लेटफार्म पर आधारित होगी, जिसे विशेष रूप से भारत के लिए डिजाइन किया जाएगा।

MG Electric car 2

एमजी मोटर इंडिया इन दिनों भारत में हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, जेडएस ईवी और ग्लॉस्टर सहित 5 कारों को बेचती है। इस तरह कंपनी आगामी ईवी के साथ स्थानीय और साथ ही उभरते बाजारों में व्यक्तिगत ई-मोबिलिटी के मास-मार्केट सेगमेंट को लक्षित करेगी। कंपनी को अपने अगले ईवी के लिए बैटरी असेंबली, इलेक्ट्रिक मोटर्स और अन्य बिट्स और टुकड़ों सहित बहुत सारे घटकों को स्थानीयकृत करने की उम्मीद है।

हालाँकि अभी एमजी ईवी के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता नहीं है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से ज्यादा की रेंज होने की उम्मीद करते हैं। इसे कई सुविधाओं के साथ पैक किया जा सकता है और यह ADAS जैसे उन्नत तकनीक से भी लैस हो सकती है, जो कि इसके ट़ॉप वेरिएंट के लिए आरक्षित हो सकता है।

MG Electric car-3यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, टोयोटा जैसे कई अन्य निर्माता भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा एमजी देश में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार को लानें की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 10 लाख रूपए तक हो सकती है और इसे मास मार्केट ईवी के रूप में पेश किया जा सकता है।