एमजी भारत में इस साल ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट सहित लॉन्च करेगी 2 नई कारें

baojun yep plus_

एमजी मोटर इंडिया इस साल ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट और नई ईवी लॉन्च करके अपनी लाइनअप का विस्तार करेगी

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में कीमतों में संशोधन और मामूली वेरिएंट बदलाव के साथ कारों की MY 2024 रेंज पेश की है। फरवरी 2024 में SAIC मोटर के स्वामित्व वाला ब्रांड 4,532 यूनिट बेचने में कामयाब रहा है। इस साल अपने पोर्टफोलियो में कोई नया लॉन्च नहीं होने के कारण कंपनी ने लाइन-अप में बड़ा फेरबदल किया है। एमजी इस साल भारत में 2 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

एमजी ग्लॉस्टर को भारत में साल 2020 में शुरुआती लॉन्च के बाद पहला उचित मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा। एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को पहले ही परीक्षण के दौरान कई बार देखा जा चुका है और यह इसी साल लॉन्च होगी। जबकि समग्र सिल्हूट वही रहेगा लेकिन एसयूवी को अलॉय व्हील के लिए एक नए डिजाइन के साथ-साथ फ्रंट और रियर प्रोफाइल में महत्वपूर्ण बदलाव मिलेंगे।

2024-MG-gloster-facelift-4.jpg

इसके अलावा इंटीरियर लेआउट में मामूली अपडेट और नई तकनीकी सुविधाएं पैकेज का हिस्सा होंगी। यांत्रिक रूप से यह इंजन विकल्पों के परिचित सेट के साथ जारी रहेगी। 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन 161 बीएचपी की पावर और 375 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है, जबकि 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

2. एमजी एक्सेलर ईवी

एमजी मोटर इंडिया वर्तमान में अपने लाइन-अप में दो ईवी पेश करती है, जिनमें एंट्री-लेवल कॉमेट और प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में जेडएस ईवी शामिल है। ये दोनों मॉडल एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और इनकी कीमत में बहुत बड़ा अंतर है। हाल ही में एमजी ने भारतीय बाजार में एक्सेलर ईवी नाम को ट्रेडमार्क कराया है। हालांकि आगामी ईवी के संबंध में कोई और विवरण उपलब्ध नहीं है, हमारा मानना है कि कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है, जो ZS EV के नीचे स्थित होगी।

baojun yep plus_-3

इससे पहले एमजी ने पुष्टि की थी कि वह 2024 में भारत में एक नई ईवी लॉन्च करेगी। एक्सेलर एक नया नाम है और कार निर्माता द्वारा किसी अन्य बाजार में इसका उपयोग नहीं किया जाता है। अटकलों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एमजी की मौजूदा ईवी रेंज में से एक मॉडल को भारतीय बाजार के लिए रीब्रांड किया जाएगा। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आने वाली इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी होगी, जो सीधे टाटा नेक्सन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स को टक्कर देगी। हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं और आने वाले महीनों में हमें कुछ ठोस जानकारी मिलेगी।