2023 ऑटो एक्सपो में दिखेगा MG का जलवा, दो नई इलेक्ट्रिक कारों का होगा डेब्यू

mg 4 electric-2

वैश्विक स्तर पर एमजी 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 452 किमी तक की रेंज का दावा है

एमजी मोटर इंडिया अगले महीने ग्रेटर नोएडा में 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एयर सिटी ईवी की घरेलू शुरुआत कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक को भी पेश कर सकती है। आगामी एयर सिटी EV प्रीमियम सुविधाओं से लैस एक छोटी सिटी कार होगी। वहीं एमजी 4 निश्चित रूप से अलग है और इसे निकट भविष्य में लॉन्च किया जा सकता है।

MG 4 की बात करें तो यह एक फीचर्स पैक इलेक्ट्रिक हैचबैक है और SAIC के स्केलेबल आर्किटेक्चर पर आधारित एक प्योर इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में इस साल के मध्य में इसका वैश्विक प्रीमियर हुआ था। एमजी 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक की लम्बाई 4,287 मिमी, चौड़ाई 1,836 मिमी, ऊंचाई 1,506 मिमी और व्हीलबेस 2,705 मिमी है। इस तरह यह एमजी जेडएस ईवी के मुकाबले थोड़ा छोटी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एमजी 4 फॉक्सवैगन आईडी.3 से मुकाबला करती है और कुल दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है।

भारत में इसे सीबीयू मार्ग के माध्यम से लाया जा सकता है या हाल ही में लॉन्च किए गए BYD Atto 3 और आगामी अपडेटेड हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जा सकता है। कंपनी एमजी 4 को ऑटो एक्सपो में शोकेस करके संभावित खरीदारों के बीच उसका परीक्षण कर सकती है।

mg 4 electric

इसका पहला बैटरी पैक 51 kWh वाला है, जो इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिलकर 170 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा बैटरी पैक 64 kWh की क्षमता वाला है, जो 203 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। पहला बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 350 किमी की रेंज देने में सक्षम है, वही बड़ा बैटरी पैक 452 किमी की रेंज देता है।

चार्जिंग की बात करें तो DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 51 kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक को 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं 64 kWh वाले बैटरी पैक को 39 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। खबरों की मानें तो यह ब्रिटिश निर्माता ऑटो एक्सपो में हेक्टर फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर सकती है।

मिड साइज एसयूवी एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाला ग्रिल सेक्शन होगा, लेकिन अन्य जगहों पर विजुअल अपडेट बहुत कम होने की उम्मीद है। वहीं इंटीरियर में 14-इंच के HD पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई नए अपग्रेड प्राप्त होंगे, जबकि यह आईस्मार्ट कनेक्टिव टेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) से भी लैस होगी।