एमजी 2023 ऑटो एक्सपो में लाएगी कई नई कारें – MG6, एयर ईवी, MG5, हेक्टर फेसलिफ्ट

mg5 elctric sedan

एमजी 2023 ऑटो एक्सपो में संभवत: फेसलिफ्ट हेक्टर और हेक्टर प्लस को लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी कई और भी नए मॉडलों को प्रदर्शित करेगी

एमजी मोटर इंडिया अगले सप्ताह होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में कई मॉडलों का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है, जहाँ आकर्षण का केन्द्र निश्चित रूप से एमजी एयर ईवी होगी। इसे फिलहाल इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में पेश किया जाएगा और इस 2-डोर सिटी इलेक्ट्रिक कार को इस साल एक प्रीमियम छोटी हैचबैक के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक कार में रोजमर्रा के शहरी आवागमन के लिए पर्याप्त रेंज होगी। इस ईवी की कुल लंबाई 3 मीटर से कम होगी, जो इसे बाजार में सबसे छोटी ईवी बनाने में मदद करेगी है और इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 250 किमी की रेंज हो सकती है। वहीं इस मोटरिंग शो में हेक्टर और हेक्टर प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमतों की भी घोषणा की जाएगी।

2023 एमजी हेक्टर को नए ग्रिल सेक्शन, स्लीकर हेडलैम्प्स और अन्य विज़ुअल अपडेट्स के साथ नए डिज़ाइन वला फ्रंट फेसिया मिलेगा, जबकि इंटीरियर में कई अन्य फीचर्स के साथ आईस्मार्ट टेक के साथ 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा। हालाँकि फेसलिफ्ट के साथ कार के इंजन में कोई अपडेट नहीं है।

2023-mg-hector-facelift.jpg

इस तरह यह समान 2.0-लीटर फिएट-सोर्स डीजल और लाइट हाइब्रिड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी। यही अपडेट एमजी हेक्टर प्लस को भी मिलने वाला है। वहीं कंपनी देश में MG4 ई-हैचबैक और MG6 सेडान को भी प्रदर्शित करेगी, जो कि 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह इंजन लगभग 169 एचपी के पावर का उत्पादन करता है।

इसे वैश्विक बाजारों में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस तरह इस प्रीमियम सेडान को निकट भविष्य में लॉन्च करने पर विचार किया जा सकता है और एमजी ऑटो एक्सपो में खरीददारों की रुचि को मापने के अवसर का इस्तेमाल कर सकती है। एमजी5 इलेक्ट्रिक वर्जन में भी प्रदर्शित होगी और यह यूरोप में पहले से ही 61 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है।

mg 4 electric-2

यह बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 402 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और 156 एचपी की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इस एमजी कार को ADAS सहित कई सुविधाएं मिलती हैं और इसमें एक बड़ा बूटस्पेस भी है, जो कि इसे व्यावहारिक व्हीकल बनाने में मदद करता है। एमजी इस मोटर शो में इंटरएक्शन आधारित डिस्प्ले, टेक्नोलॉजी शोकेस और एक्सपीरियंस सेंटर भी पेश कर सकती है।