जनवरी 2022 में एमजी ने एस्टर एसयूवी की बेचीं 2,000 से अधिक यूनिट

MG Astor-8
Picture credit - Lakshyajit Handique

जनवरी 2022 में एमजी एस्टर 2,068 यूनिट की बिक्री के साथ एमजी इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

एमजी इंडिया ने जनवरी 2022 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। एमजी इंडिया ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 4,306 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 3,602 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में 2,550 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 68.8 फीसदी की वृद्धि है।

जनवरी 2022 में एमजी एस्टर ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी की भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 2,068 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 1,125 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 83.8 फीसदी कि वृद्धि है।

इस तरह से स्पष्ट है कि एस्टर ने भारतीय खरीददारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसका श्रेय इसमें उपलब्ध फीचर्स को दिया जा सकता है। हालाँकि इस वक्त कंपनी सेमीकंडक्टर की वैश्विक समस्या से जूझ रही है और इससे उत्पादन प्रभावित हुआ है। ऐसे में अगर आपूर्ति श्रृंखला सूचारू होती है तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता था।MG Astor-9बता दें कि भारत में एस्टर को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी कीमत 9.98 लाख रूपए से लेकर 17.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी का एस्टर की डिलीवरी को लेकर कहना है कि हम सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के कारण डिलीवरी शेड्यूल में देरी और बदलाव के लिए क्षमा चाहते हैं। हम खरीददारों की अपेक्षाओं को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनके समर्थन और समझ का अनुरोध कर रहे हैं।

एमजी एस्टर को एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस कमांड असिस्ट जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं और यह एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड विंग मिरर्स, लैदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरैमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ड्राइविंग मोड के साथ स्टीयरिंग, 7-इंच के डिजिटल कॉकपिट आदि से भी लैस है।mg astor-7एमजी की इस एसयूवी को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 110 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, तो वहीं दूसरा यूनिट 140 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से है।