मार्च 2023 में एमजी की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा, पहली बार बेची 6,000 से अधिक यूनिट

mg hector facelift-15
Pic Source: Ashish Shrimali

एमजी मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में पिछले महीनें 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,051 यूनिट की बिक्री की है, जो अब की उच्चतम मासिक बिक्री है

एमजी मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में मार्च 2023 में हुई बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। चीन की SAIC के स्वामित्व वाली ब्रिटिश निर्माता ने जून 2019 में हेक्टर मिडसाइज़ एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी। एमजी मोटर इंडिया ने ZS इलेक्ट्रिक, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया।

भारतीय बाजार में एमजी को अपने कारों के साथ सफलता भी मिली है। कंपनी के पोर्टफोलियो में हेक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। मार्च 2023 में एमजी ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 6,051 यूनिट की उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है, जो मार्च 2022 में बेची गई 4,721 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 28 फीसदी की वृद्धि है।

एमजी मोटर इंडिया हलोल, गुजरात में अपनी कारों का उत्पादन करती है और यह नोट किया है कि विभिन्न स्थानीयकरण पहलों के माध्यम से सेमीकंडक्टर आपूर्ति को मजबूत करने और लॉजिस्टिक बाधाओं को कम करने ने इस उपलब्धि को हासिल करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। एमजी का मानना ​​है कि गति बनी रहेगी और निकट भविष्य में आंकड़ों में और सुधार होगा। इस साल की शुरुआत में एमजी ने हेक्टर फेसलिफ्ट को भारत में पेश किया था और जल्द ही कॉमेट EV को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

2022 MG ZSEV

मार्च 2023 में बिक्री के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, एमजी मोटर इंडिया के वरिष्ठ निदेशक-बिक्री राकेश सिडाना ने कहा “नेक्स्ट-जेन एमजी हेक्टर, भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी ने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है और मार्च के महीने में लॉन्च होने के बाद से अपनी दूसरी सबसे ज्यादा लाइफटाइम बिक्री दर्ज की है। इसी तरह ZS इलेक्ट्रिक भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी सेगमेंट में अच्छी पकड़ दर्ज कर रही है।

ब्रांड का कहना है कि ग्लॉस्टर की बिक्री संख्या सकारात्मक रही है। ग्लॉस्टर फुल-साइज़ एसयूवी की बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती है। ADAS तकनीक के साथ-साथ इन-कार कनेक्टिविटी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने वाले पहले ब्रांडों में से एक होने का श्रेय एमजी को दिया जा सकता है।

mg gloster-7

आगामी एमजी कॉमेट दो दरवाजों वाला छोटा इलेक्ट्रिक वाहन है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाले वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है। इसमें एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया जाएगा और इसमें 20 से 25 kWh के बीच बैटरी पैक का उपयोग करने की उम्मीद है।