एमजी ने दिखाया कॉमेट ईवी का एंटरटेनमेंट सिस्टम, भारत में 19 अप्रैल को होगी लॉन्च

mg comet ev entertainment system

एमजी कॉमेट टू-डोर इलेक्ट्रिक वाहन 20-25 kWh बैटरी पैक से लैस होगा, जो कि एक बार चार्ज होने पर लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा

एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज कॉमेट ईवी के इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम को दिखाया है, जिसके माध्यम से इंफोटेमेंट सिस्टम में एडवांस फीचर्स, सहज कंट्रोल और निर्बाध कनेक्टिविटी का दावा किया गया है। इसे कंपनी ने ‘इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड’ सेक्शन का नाम दिया है। एमजी कॉमेट में 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ फ्लोटिंग वाइडस्क्रीन सेटअप है।

एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ ग्राहकों को मनोरंजन, नेविगेशन और कनेक्टिविटी विकल्पों की पूरी सीरीज प्रदान की जाएगी। इसमें वॉयस कमांड जैसे कई कंट्रोल भी शामिल हैं। इस बारे में ब्रिटिश निर्माता का कहना है कि उसने अपने अद्वितीय ऑटो-टेक प्रस्ताव के साथ गतिशीलता अनुभव को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। ब्रांड आने वाले दिनों में इस आगामी ईवी के बारे में और भी जानकारी प्रकट करेगी।

भारत में इस कार को 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और यह अपने दो दरवाजों के साथ सबसे छोटी पैसेंजर ईवी बन जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। इस तरह इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन eC3 जैसी कारों से होगा। एमजी कॉमेट ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है और दोनों ही प्लेटफॉर्म और डायमेंशन को साझा करेंगी।

MG comet EV-6

एमजी कॉमेट ईवी को शहरी खरीददारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जा रहा है और इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज होगी। भारत में यह ब्रांड का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा, क्योंकि इसके पहले कंपनी देश में जेडएस ईवी को लॉन्च कर चुकी है।

इसके एक्सटीरियर में बॉक्सी सिल्हूट होगा और यह फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट के साथ आएगी। एमजी को टेक सेवी खरीददारों पर बड़ा भरोसा है और इस तरह इसका इंटीरियर सुविधाओं और तकनीक से भरा हुआ है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में एमजी ने भारत में हल्के अपडेट के साथ हेक्टर को पेश किया था और अगले कुछ सालों के भीतर कॉमेट ईवी पर आधारित एक नई एसयूवी को भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

2023-mg-comet-ev-interior-3.jpg

एमजी कॉमेट ईवी ऐसे समय में आई है जब ग्राहकों द्वारा छोटी इलेक्ट्रिक कारों का स्वागत किया जा रहा है। हालाँकि व्यावहारिकता और वास्तविक दुनिया की ड्राइविंग रेंज यह निर्धारित करेगी कि यह कार सफल होगी या नहीं।