अगस्त 2021 में एमजी मोटर्स इंडिया की बिक्री में हुई 51 फीसदी की वृद्धि

MG Hector Shine

अगस्त 2021 में एमजी मोटर्स इंडिया ने 4,315 यूनिट कारों की बिक्री की है और जेडएस ईवी को अब तक की सबसे ज्यादा 700 बुकिंग प्राप्त हुई है

एमजी मोटर्स इंडिया इन दिनों भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट लाइनअप को लेकर काफी आक्रामक है और कंपनी ने हाल ही में अपने मौजूदा लाइनअप में शामिल कारों को फीचर्स अपडेट दिया है। कंपनी को इस अपडेट का फायदा इसकी बिक्री के रूप में मिला है और अगस्त 2021 में एमजी इंडिया ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है।

ब्रांड ने अगस्त 2021 में भारत में कुल मिलाकर 4,315 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 2,851 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि है। कार निर्माता के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने जेडएस ईवी की भी अब तक की सबसे ज्यादा 700 से भी अधिक ज्यादा बुकिंग हासिल की है।

बिक्री के आकड़ों के बारे में बता करते हुए एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स) राकेश सिदाना ने कहा कि हमारे तीनों मॉडलों की बिक्री तेज गति से जारी है। हम अपने डीलरशिप को व्यस्त देख रहे हैं और उत्सुकता से ज्यादा इन्वेंट्री की तलाश कर रहे हैं। हालांकि चिप्स की भारी कमी साल के अंत तक जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन हम भविष्य को लेकर आशान्वित हैं।MG Hector Plus3राकेश सिदाना ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि सितंबर में भी मैन्युफैक्चरिंग बुरी तरह प्रभावित होगी, लेकिन यह अगस्त की तुलना में कम होगी। हम फेस्टिव सीजन के दौरान अपने खरीददारों की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन की गति बढ़ाने के लिए वैश्विक संसाधन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और पूरी आशा है कि हम इसमें कामयाब होंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार सेमी कंडक्टर की कमी की स्थिति कम से कम छह महीने तक जारी रहने की संभावना है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 100 फीसदी तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने गुजरात में अपने हलोल प्लांट में अगले साल के अंत तक उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 2,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है।MG-Gloster-2.jpgवर्तमान में ब्रांड अपनी मिड साइज एसयूवी एस्टर को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है, जो कि वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन है। एस्टर को पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट और ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसके साथ बाद में हेक्टर को भी अपडेट किया जा सकता है। एस्टर 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों से संचालित हो सकती है।