एमजी ने जारी किया एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर, इसी साल होगा डेब्यू

MG4 Electric SUV Teaser

एमजी मोटर ने एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कई टीजर इमेज को जारी किया है, जिसे एमजी 4 नाम दिए जानें की संभावना है

एमजी मोटर ने इस साल के अंत में अपने वैश्विक प्रीमियर से पहले अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन के कई टीज़र इमेज को जारी किया है, जिसमें इस की झलक देखने को मिलती है। यह कंपनी भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदा वक्त में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और भारत में 2019 में हेक्टर मिडसाइज एसयूवी के साथ शुरुआत किया था। इसके बाद कंपनी ने देश में जेडएस ईवी को लॉन्च किया था।

एमजी ने भारत में जेडएस ईवी के 6 महीने बाद अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी हेक्टर प्लस को लॉन्च किया था, जबकि बाद के चरणों में प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर को भी पेश किया था। इतना ही नहीं कंपनी ने पिछले साल के पेस्टिव सीजन में कंपनी ने देश में एस्टर एसयूवी को लॉन्च किया है, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों के मुकाबले है।

एस्टर को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है और इसका पहला बैच बहुत कम समय में बिक गया। अपनी नई रणनीति के तहत कंपनी भारत में अब सबसे पहले एमजी जेडएस ईवी के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी, जबकि एमजी की पाइपलाइन में एक किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है, जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।MG4 Electric SUV Teaserभारत में एमजी की इस ईवी का मुकाबला संभवतः टाटा नेक्सन ईवी से होगा। दरअसल एमजी की वैश्विक बाजारों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी योजनाएं हैं और कुछ सालों में प्रदर्शन-आधारित इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारें भी आने की उम्मीद है। टीजर में ऑरेंज कलर के एक्सटेरियर के साथ एक नई कार की झलक दिखाई गई है।

इसमें 17-इंच के ड्यबल टोन अलॉय व्हील, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और मॉडर्न डिज़ाइन में एलईडी टेल लैंप सहित कई विजुअल विवरण का खुलासा हुआ है। इसमें स्कल्प्टेड टेलगेट पर लगा एमजी बैज, मस्कुलर साइड कैरेक्टर लाइन्स, बोनट स्ट्रक्चर पर क्रीज, ब्लैक फिनिश विंग मिरर, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, ब्लैक बी-पिलर्स और पैनोरमिक ग्लास रूफ आदि भी देखा जा सकता है।MG4 Electric SUV Teaserएमजी ने कहा है कि इसे ब्रिटिश खरीददारों को ध्यान में रखकर विकसित गया था और इसकी लंबाई 4.3 मीटर है। इसका उत्पादन नाम एमजी4 होने की उम्मीद है। इसमें 61.1 kWh बैटरी पैक होगा, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिल कार्य करेगा और 156 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एमजी 5 ईवी की तरह कॉन्फ़िगरेशन होगा और यह 7.3 सेकंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। इसके साथ कंपनी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज (WLTP-रेटेड) का दावा करती है। इसे भारतीय बाजार में एस्टर व जेडएस ईवी के विपरीत केवल इलेक्ट्रिक वर्जन में बेचा जाएगा।