MG Motor भारत में Nexon EV के मुकाबले लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार

MG3-1-2

भारत में एमजी मोटर इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश के लिए एक गंभीर दावेदार बनना चाहता है और इसके पहले कंपनी ने साल 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को लॉन्च किया था

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारत में बैटरी असेंबल सुविधा पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके तहत कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करेगी। कंपनी की ओर से वर्तमान में 20 लाख से भी कम लागत वाली नई इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जो आगामी ईवी के लिए बैटरी प्रदान करेगा। शुरुआती अनुमान के अनुसार, इसे लगभग 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी.

कंपनी यह कदम इसलिए उठा रही है ताकि बैटरी टेक्नोलॉजी में सुधार किया जा सके और यह सुनिश्चित हो सके कि कार की रेंज एक बार चार्ज होने पर कम से कम 500 किमी हो। नई तकनीक के साथ 18 महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन करने की संभावना है।

इस बारे कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक Rajeev Chaba का कहना है कि हम इस साल बैटरी असेंबली सुविधा के विवरण को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं, जिसके अगले साल आगे बढ़ने की संभावना है। अगले साल के अंत तक 20 लाख से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत में ऑटोमोटिव उद्योग का भविष्य है।

MG3-1

देखा जाए तो भारत में एमजी मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश के लिए एक गंभीर दावेदार बनना चाहता है और इसके पहले कंपनी ने साल 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को लॉन्च किया था और अब तक इसकी 1,142 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। एमजी ZS ईवी की भारत में बेची गई इलेक्ट्रिक कारों में कुल हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है।

कंपनी साल 2021 में MG ZS EV की बिक्री को 2,500 यूनिट तक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी को दिसंबर 2020 में जेडएस ईवी के लिए 200 बुकिंग मिली है, जबकि वाहन के स्वामित्व की कुल लागत बहुत कम है और इसके लिए खरीददारों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है, जिसकी बिक्री के साथ कंपनी को दोगुना लाभ होने की उम्मीद है।

बता दें कि वर्तमान में एमजी जेडएस ईवी की कीमत बेस एक्साइट वेरिएंट के लिए 20.88 लाख रुपये और टॉप-एंड एक्सक्लूसिव वेरिएंट के लिए 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार 44.5kWh की लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित होती है जो कि 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी एक बार चार्ज होने पर 340 किमी का माइलेज देती है।