सितंबर 2021 में एमजी मोटर इंडिया की बिक्री हुई 3,000 यूनिट के पार

MG Hector Shine

एमजी मोटर इंडिया ने सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में 3,241 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 28 फीसदी की वृद्धि है

एमजी मोटर इंडिया ने सितंबर 2021 की बिक्री में सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति के बीच भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। इस कंपनी ने भारतीय बाजार में सिंतबर 2021 में कुल मिलाकर 3,241 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि सितंबर 2020 में बेची गई 2,537 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि है।

एमजी इंडिया की यह शानदार बिक्री ऐसे दौर में हुई है, जबकि कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपने कम उत्पादन व कम बिक्री की समस्या से जूझ रही हैं। इसके अलावा भारत में एमजी की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी ने एक बार फिर से अपने बुकिंग के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। कंपनी ने पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 600 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग प्राप्त की है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि एमजी जेडएस ईवी के लिए यह 600 से भी ज्यादा की बुकिंग कंपनी को लगातार तीसरे महीने प्राप्त हुई है, जिसका सीधा सा अर्थ है कि देश में लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों के बीच लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ा है और आने वाले महीनों में इसमें और भी तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।

MG ZS Electricबिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स) राकेश सिदाना ने कहा कि सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण कंपनी का उत्पादन लगभग एक तिहाई कम हो गया है, लेकिन एमजी मोटर इंडिया को पिछले महीने भी बुकिंग के शानदार आंकड़े प्राप्त हुए हैं, जो कि ब्रांड के लिए अच्छे संकेत हैं और फेस्टिव सीजन में कंपनी को खरीददारों की और भी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त होने की उम्मीद है।

एमजी मोटर आगामी 7 अक्टूबर को भारत में अपनी नई एसयूवी एस्टर को लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से होगा। इस कार का डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल के साथ डुअल-टोन संगरिया रेड और ब्लैक इंटीरियर थीम में मिलेगा और इसे ऑल-ब्लैक और आइवरी व ब्लैक इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन के साथ खरीदा जा सकता है।MG-Gloster-2.jpgयह एसयूवी सेगमेंट फर्स्ट पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से भी लैस होगी और इसे आईस्मार्ट हब द्वारा संचालित 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी प्राप्त होगा। एस्टर को भारत में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और और 1.3 लीटर. 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 11 लाख रूपए से लेकर 17 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।